Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > शहर में पिछले तीन दिन से लगातार 50 से ऊपर कोरोना मामले, आज 61 लोग संक्रमित मिले

शहर में पिछले तीन दिन से लगातार 50 से ऊपर कोरोना मामले, आज 61 लोग संक्रमित मिले

  • शहर के चारों ओर से मिल रहे हैं संक्रमित
  • कुल संक्रमित मामले ग्वालियर शहर - 644

शहर में पिछले तीन दिन से लगातार 50 से ऊपर कोरोना मामले, आज 61 लोग संक्रमित मिले
X

ग्वालियर / वेब डेस्क शहर में कोरोना संक्रमण के मामले में लगातार बढ़ोतरी जारी है जो की थमने का नाम नही ले रहा है। ग्वालियर में पिछले 3 दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले बड़ी संख्या मे मिल रहे हैं DRDE और GRMC दोनों की रिपोर्ट मिलाकर शनिवार को 65, रविवार को 55 पॉजिटिव मरीज मिले थे और आज फिर 61 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात यह है की डिस्चार्ज होकर घर जाने वाले भी फिर कोरोना की चपेट में आ रहे हैं।


कुल संक्रमित मामले ग्वालियर शहर - 644

इन जगहों से मिले संक्रमित

49 वर्षीय पुरुष VISM कॉलेज के पास से, 36 वर्षीय पुरुष शिंदे की छावनी, 30 वर्षीय महिला रेशममील बिरलानगर, 22 वर्षीय महिला आदित्य नगर, 67 वर्षीय महिला चिटनिस की गोठ, 17 वर्षीय युवक पाटिया वाला मोहल्ला, 01 पुरुष और 01 महिला टैगोर नगर से, 18 वर्षीय युवक आजाद नगर, 67 वर्षीय महिला गुडा गुडी का नाका, 50 वर्षीय पुरुष गांधी नगर, 50 वर्षीय पुरुष लाला का बाजार, 50 वर्षीय महिला हनुमान नगर फालका बाजार, 56 वर्षीय पुरुष हनुमान नगर फालका बाजार, 11 वर्षीय पुरुष युवक एअरपोर्ट रोड़, 44 वर्षीय पुरुष गोशपुरा न. 2, 30 वर्षीय युवक लाइन न. 1 बिरला नगर, C44 सुभाष नगर हजीरा, मालनपुर, ढोलीबुआ का पुल, खेडापति कॉलोनी, नूरगंज, जवाहर कॉलोनी कम्पू, कम्पू थाना ग्वालियर, डीडी नगर, सिटी सेंटर से 02 मामले, गोल पहाड़िया, आर्य नगर, गुडा गुडी का नाका, दर्पण कॉलोनी, गोले का मंदिर, लक्ष्मी गंज, आजाद नगर, सिटी कॉलोनी, श्री नगर, रिशाला बाजार मुरार, जौरासी, अजयपुर, तम्पुरी मोहल्ला।

शहर के चारों ओर से मिल रहे हैं संक्रमित

ग्वालियर निवासी और जिला प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चिंता बाली बात यह है की कोरोना के आंकडें जो की पिछले तीन दिन से मिल रहे हैं वो किसी एक या दो स्थानों के नहीं हैं बल्कि शहर के चारों ओर से संक्रमितों के मामले सामने आ रहे हैं। प्रशासन द्वारा कोरोना की चैन तोड़ने के लिए सोमवार और मंगलवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है। अब देखना है की आज की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन क्या निर्णय लेता है।

सोशल डिस्टेंसिंग : कलेक्टर ने जिले के इंसीडेंट कमांडरों को निर्देशित किया

कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिले में नियुक्त सभी इंसीडेंट कमांडरों को निर्देशित किया है कि वे प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करें। इसके साथ ही बिना मास्क के घूमने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। जो लोग बिना मास्क के घूमते पाए जाएं उन्हें कोरोना वॉलेन्टियर बनाकर कार्य कराया जाए।

06 जुलाई अंचल की स्थिति :

- मुरैना 37

- भिंड 11

- शिवपुरी 11

Updated : 6 July 2020 6:46 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top