ग्वालियर में 179 दिन बाद घटी कोरोना की दर, 18 मई को सामने आए 105 संक्रमित

X
By - Swadesh News |18 May 2021 11:15 PM IST
Reading Time: ग्वालियर/वेब डेस्क। जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे के बीच मंगलवार का दिन राहत भरा रहा। पिछले एक माह से कर बरपा रहा कोरोना अब धीरे धीरे सिमटने लगा है और 179 दिन बाद संक्रमितों की संख्या 105 आई है। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय, जयारोग्य चिकित्सालय, जिला अस्पताल व निजी लैब में मंगलवार को 3046 नमूनों की जांचे की गईं, जिसमें 179 नए संक्रमित सामने आए। इससे पहले 26 नवम्बर को 120 संक्रमित सामने आए थे। जबकि 31 मार्च को 120 संक्रमित निकले थे।
कोरोना प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने अस्पताल का दौरा किया
लेकिन अप्रैल माह से ही संक्रमण ने रफ्तार पकडऩा शुरू कर दी थी और देखते ही देखते संक्रमित की संख्या एक हजार के पार आने लगी। इसके अलावा सक्रिया मरीजों की संख्या भी लगातार घट रही है। वर्तमान में जिले में 6096 सक्रिय मरीज है। इसी तरह मंगलवार को 547 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं।
Next Story
