बिल बढ़ाने के चक्कर में कोरोना संक्रमितों के साथ बरती जा रही लापरवाही

बिल बढ़ाने के चक्कर में कोरोना संक्रमितों के साथ बरती जा रही लापरवाही
X

ग्वालियर, न.सं.। स्वास्थ्य आयुक्त ने भले ही प्रदेश सहित जिले के सभी अस्पतालों को कोरोना संक्रमितों को भर्ती कर उपचार देने की अनुमति दे दी हो। लेकिन निजी अस्पताल संचालक बिल बढ़ाने के चक्कर में कोरोना संक्रमितों के साथ जमकर लापरवाही करने में लगे हुए हैं। जिसके कई मामले भी सामने आ चुके हैं। उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। इसी के चलते गत दिवस झांसी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत का मामला सामने आया। मरीज को सांस लेने में तकलीफ होने के साथ ही बुखार व सर्दी, जुखाम हो रहा था।

इसके उपचार के लिए वह झासी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचा। जहां चिकित्सक ने जब जांच की तो पता चला कि मरीज का ऑक्सीजन लेबल बहुत कम है। इस पर चिकित्सक ने मरीज को अस्पताल में भर्ती तो कर लिया, लेकिन उसकी कोरोना की जांच नहीं कराई। जबकि मरीज को कोरोना के पूरे लक्षण थे। भर्ती के अगले दिन मरीज की कोरोना की जांच कराई तो उसे कोरोना संक्रमण निकला। इतना ही नहीं रिपोर्ट आने के कुछ ही घंटों बाद मरीज की ठीक उपचार न मिलने के आभाव में मौत भी हो गई। जबकि नियम अनुसार अगर मरीज को कोरोना के लक्षण थे तो उसकी तुरंत जांच कराई जानी थी। उसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने बिल बढ़ाने के चक्कर में पहले एक दिन अपने यहां भर्ती रखा और फिर जांच अगले दिन कराई।

Tags

Next Story