जीवाजी विवि में दीक्षांत समारोह संपन्न, 258 विद्यार्थियों को मिली उपाधियां और स्वर्ण पदक

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय का भव्य दीक्षांत समारोह शनिवार को संपन्न हुआ, जिसमें वर्ष 2020-21 सत्र के 258 विद्यार्थियों को उपाधियां और स्वर्ण पदक वितरित किए गए। समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उपाधियाँ एवं स्वर्ण पदक व पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को वीडियो संदेश के जरिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने ज्ञान व कौशल से विशिष्टतम लक्ष्य प्राप्त कर दुनियाभर में भारत का नाम रोशन करें। दीक्षांत समारोह में शिक्षण सत्र वर्ष 2020-21 की पीएचडी उपाधियाँ, स्नातकोत्तर उपाधियाँ व विभिन्न संकायों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। इनमें 90 शोध उपाधि (पीएचडी), 92 स्नातकोत्तर उपाधियाँ एवं 55 स्वर्ण पदक व पुरस्कार शामिल हैं।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने कहा खुशी की बात है कि जीएसटी जैसे विषय पर हमारे विद्यार्थी पीएचडी उपाधि प्राप्त कर रहे हैं, जो देश के आर्थिक सशक्तिकरण की ओर सुखद संकेत है। उन्होंने रसायन शास्त्र व भारत की प्राचीन परंपराओं पर शोध करने की आवश्यकता भी बताई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विपरीत परिस्थितियों के बाबजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है।
डॉ. यादव ने कहा कि शिक्षा के साथ दीक्षा भी मिलती रहे, इस दिशा में प्रदेश सरकार विशेष रूप से प्रयासरत है। खुशी की बात है कि जीवाजी विश्वविद्यालय ने इस क्रम को जारी रखा है। उन्होंने उपाधियाँ एवं स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनायें दीं। साथ ही कहा कि सफलता के पीछे सच्चे अर्थों में आप सबकी मेहनत के साथ-साथ अभिभावकों, आचार्यों एवं प्राध्यापकों का भी योगदान है। उन्होंने आह्वान किया कि आगे के जीवन में विद्यार्थी जन कल्याण में योगदान देकर शिक्षा की सार्थकता को सिद्ध करें।
विद्यार्थी अपने माता-पिता के योगदान को कभी न भूलें
राज्यपाल एवं कुलाधिपति मंगुभाई पटेल ने उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि आप सबकी सफलता में माता-पिता का बड़ा योगदान है, उन्हें कभी न भूलें। साथ ही अपने जीवन में ऐसा कोई काम न करें, जिससे देश पर लांछन लगता हो। उन्होंने कहा आप सब जहाँ भी रहें, पूरी संवेदना और सेवा भाव के साथ अपना फर्ज निभाएं।
जीवाजी विश्वविद्यालय के विद्यार्थी दुनियाभर में ग्वालियर का नाम रोशन कर रहे हैं -
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि जीवाजी विश्वविद्यालय के विद्यार्थी विज्ञान, खेल, उद्यम सहित अन्य विधाओं में देश विदेश में ग्वालियर का नाम रोशन क रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि वर्तमान विद्यार्थी भी इस परंपरा को और आगे बढ़ायेंगे। उन्होंने कहा परिवर्तन लाने की क्षमता युवाओं में होती है। युवा नई उमंग व त्याग की भावना के साथ सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ें। साथ ही विद्यार्थियों का आह्वान किया कि बड़ा सोचें और छोटी-छोटी सफलता प्राप्त कर सफलता के उच्चतम मापदंड स्थापित करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपना सिर सदैव ऊँचा रखें और पैर जमीन पर रखकर ऊँचाईयाँ प्राप्त करने के प्रयास करें।
