कृषि विश्वविद्यालय में बुधवार को होगा दीक्षांत समारोह, 638 विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधि

कृषि विश्वविद्यालय में बुधवार को होगा दीक्षांत समारोह, 638 विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधि
X

ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षांत समारोह 12 अक्टूबर को आयोजित होगा। जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल मंगुभाई पटेल करेंगे। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री कमल पटेल मौजूद रहेंगे।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव अनिल सक्सेना ने बताया कि दीक्षांत समारोह पूर्वान्ह 11 बजे कृषि विश्वविद्यालय के नवनिर्मित दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में होगा। इसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण तथा नर्मदा घाटी विकास मंत्री भारत सिंह कुशवाह, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उपमहानिदेशक (कृषि शिक्षा) डॉ. आर.सी. अग्रवाल एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एस. के. राव के शामिल होंगे। समारोह में 638 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएंगी। उद्यानिकी व कृषि स्नातक के 303, स्नातकोत्तर के 321 तथा पी.एच.डी के 14 विद्यार्थियों को उपाधि तथा 4 सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे।

Tags

Next Story