चुनाव के लिए निगम में कंट्रोल रूम स्थापित

चुनाव के लिए निगम में कंट्रोल रूम स्थापित
X
बालभवन में नगर निगम के कंट्रोल रूम की स्थापना की है

ग्वालियर | मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देश के पालन में निगमायुक्त हर्ष सिंह ने विधानसभा चुनाव के कार्य संपादन एवं समय-सीमा में जानकारियों के आदान-प्रदान के लिए बालभवन में नगर निगम के कंट्रोल रूम की स्थापना की है। कंट्रोल रूम के प्रभारी अधीक्षण यंत्री जेपी पारा रहेंगे एवं सीएमएम (एनयूलएम) संदीप राजपूत सहयोगी के रूप में कार्य करेंगे।

कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 0751-2438356 रहेगा।

कंट्रोल रूम में सुबह छह से दोपहर दो बजे तक श्रम कल्याण अधिकारी विजय बरूआ, कार्यवाहक लिपिक राधेश्याम पाराशर एवं भृत्य सुरेश बाथम उपस्थित रहेंगे। दोपहर दो से रात 10 बजे तक प्रभारी कार्यालय अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह जादौन, कुशल स्थाई कर्मी प्रेमनाथ चौधरी एवं भृत्य अब्दुल सलाम की ड्यूटी रहेगी।

वहीं रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक प्रभारी कार्यालय अधीक्षक राजेश सक्सेना, सहायक वर्ग-3 संजय करोसिया एवं भृत्य गोपाल साहू उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही रिजर्व में सहायक वर्ग-2 राजेन्द्र पाराशर, जनमित्र प्रभारी राजेन्द्र मुदगल एवं भृत्य हरिश्चंद्र की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है।

Tags

Next Story