मप्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को दिया झटका, 300 कार्यकर्ताओं को दिलाई भाजपा की सदस्यता, हुए भावुक

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दिलाई भाजपा की सदस्यता
ग्वालियर। मप्र में चुनाव से पहले ग्वालियर-चंबल अंचल में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। यहां कमलानाथ और दिग्विजय सिंह से नाराज 300 कांग्रेसी नेता भाजपा में शामिल हो गए। ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में सभी ने भाजपा की सदस्यता ली। इस दौरान केंद्रीय मंत्री के सामने कांग्रेस से भाजपा में आए नेता भावुक होते नजर आए नेता भावुक होते नजर आए।
भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेस नेताओं में अशोकनगर से विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार रही आशा दोहरे, नगर पालिका में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अनीता जैन, प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश जैन अमोल ने आज ग्वालियर के जय विलास पैलेस पहुंचकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य के सामने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि यह सब पहले भी हमारे परिवार का हिस्सा थे और आज भी हैं कुछ कारण बस बीच में यह हमसे दूर हुए। थे। लेकिन आज फिर हमारे परिवार में शामिल हुए हैं।
भाजपा के लिए करेंगे काम -
वहीँ कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुई नगर पालिका की पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहीं अनीता जैन ने कहा कि जिस पार्टी को हमारी जरूरत ही नहीं है उसे पार्टी में रहकर काम करने का क्या फायदा हम महाराज से कई वर्षों से जुड़े हैं महाराज कांग्रेस से भाजपा में आए लेकिन उस दौरान हम नहीं आ पाए और अब महाराज के सामने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली है और तन मन धन से अब पार्टी की सेवा करेंगे और जैसा महाराज बताएंगे वैसा आगे काम होगा।
गले लगाकर हुए भावुक
सदस्यता ग्रहण करने के दौरान जब सिंधिया ने उनको गले लगाया तो केन्द्रीय मंत्री सिंधिया और यह सभी नेता भावुक हो गए। नगर पालिका में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अनीता जैन ने कहा कि मार्च 2020 में आपके साथ न आने की भूल हो गई थी। उन्होंने सिंधिया को कभी न छोडऩे का वादा किया। इस दौरान सिंधिया ने अनीता को गले लगा लिया और काफी देर तक कुछ समझाते रहे और भावुक नजर आए। यही हाल राकेश जैन का रहा। वह सिंधिया के सामने सदस्यता लेते हुए रोने लगे।
दिल से रिश्ते बनाने की कोशिश करता हूं
अशोकनगर और शिवपुरी के नेताओं को सदस्यता दिलाने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि मैं हमेशा दिल के रिश्ते बनाने की कोशिश करता हूं। इसके अलावा कमल नाथ के ट्वीट को लेकर सिंधिया ने कहा कि मैं किसी के ट्वीट पर कभी जवाब नहीं देता, क्योंकि मेरी आदत नहीं तू-तू, मैं-मैं करने की। मेरी आदत है विकास और प्रगति करने की। वहीं दिग्विजय सिंह को लेकर सिंधिया ने बयान दिया है कि दिग्विजय सिंह को मैं तो सीरियस नहीं लेता आप लेते हैं क्या?
