कांग्रेस नेता नवनीत आशु पाठक दर्जनों साथियों के साथ भाजपा में शामिल

X
By - स्वदेश डेस्क |8 Nov 2021 10:43 PM IST
Reading Time: ग्वालियर। कांग्रेस से कांग्रेस नेताओं का मोह भंग होना लागातार जारी है, इसी क्रम में आज ग्वालियर में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं भाजपा के जिला अध्य्क्ष श्री कमल मखीजानि जी के समक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री नवनीत पाठक ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
श्री पाठक ने कहा कि भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं भाजपा की विचारधारा एवं राष्ट्रवाद से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहा हूं।हमे विश्वास है कि श्रीमन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, मुख्यमंत्री जी श्री शिवराज सिंह चौहान जी, प्रदेश अध्य्क्ष श्री वीडी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा और अधिक मजबूत होगी, जिसमे हम लोग भी पूरे मनोयोग से भाजपा के बैनर तले जनसेवा के मार्ग पर अग्रसर होंगे।
Next Story
