उपचुनाव को लेकर ग्वालियर के कांग्रेस नेताओं की कमलनाथ के साथ हुई बैठक

भोपाल/ग्वालियर। प्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर जल्द उपचुनाव होने है। कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों ने नेताओं ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आज पीसीसी चीफ कमलनाथ के निवास पर महत्वपूर्ण बैठक हो रही है।मीटिंग में विधानसभा उपचुनावों के लिए ग्वालियर-चमबल संभाग की 16 सीटों पर मंत्रणा हो रही है। मीटिंग में प्रमुख पार्टी नेताओं के साथ इन सीटों पर कांग्रेस के टिकट के दावेदारों को भी बुलाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज ग्वालियर-चंबल संभाग के नेताओं के साथ उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक कर रहे है।
इस बैठक में ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के दावेदार, बीजेपी के बागी बालेंदु शुक्ला, रश्मि पवार शर्मा, मितेन्द्र दर्शन सिंह ने टिकट के लिए दावेदारी पेश की है। इसके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा भी बैठक में मौजूद है। इसके अलावा पूर्व मंत्री तरुण भनोत, पूर्व मंत्री बाला बच्चन और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा भी मौजूद।इस इलाके में कांग्रेस के सबसे कद्दावर नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के पार्टी छोड़ने के बाद पार्टी का सारा फोकस इन्हीं सीटों पर है। इसके लिए खास रणनीति बनाई जा रही है। कमलनाथ के घर कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व का जुटान इसी लिए हो रहा है।
