लोकतंत्र, संविधान और देश की एकता को बचाने के लिए कांग्रेस लड़ रही चुनाव

लोकतंत्र, संविधान और देश की एकता को बचाने के लिए कांग्रेस लड़ रही चुनाव
X
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने कहा- ये मुंह से पट्टी केवल गांधी परिवार को गालियां देने के लिए हटाते हैं

ग्वालियर,न.सं.। कांग्रेस चुनाव वोट के लिए या किसी को विधायक बनाने के लिए नहीं लड़ रही है बल्कि देश की एकता, लोकतंत्र व संविधान को बचाने के लिए लड़ रही है।

यह बात मंगलवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने थाटीपुर के दशहरा मैदान में आयोजित चुनावी सभा में कही। उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के साथ प्रदेश में प्रधानमंत्री के नाम पर विधानसभा का चुनाव लडऩे पर भी प्रहार किए और प्रदेश में जाति पर आधारित जनगणना कराने का भी वादा किया। सभा में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं म.प्र. के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन, संत कृपाल सिंह महाराज, धाकड़ संजय मसानी, ग्वालियर चंबल प्रभारी शिव भाटिया, प्रवक्ता द्वय सुरेंद्र राजपूत , अनुमा आचार्य ,पूर्व डिप्टी कलेक्टर एवं कांग्रेस नेत्री निशा बांगरे, पूर्व मंत्री भगवान सिंह यादव, पूर्व सांसद रामसेवक सिंह बाबूजी, महापौर डॉ. शोभा सिकरवार, कांग्रेस उम्मीदवार एवं विधायक लाखन सिंह यादव, कांग्रेस उम्मीदवार एवं विधायक डॉ. सतीश सिकरवार, कांग्रेस उम्मीदवार एवं विधायक प्रवीण पाठक, कांग्रेस उम्मीदवार एवं विधायक सुरेश राजे, कांग्रेस उम्मीदवार साहब सिंह गुर्जर एवं कांग्रेस प्रत्याश सुनील शर्मा आदि मंचासीन रहे।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा के 18 वर्ष कार्यकाल पर तंज कसते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने इस प्रदेश को कई मामलों में नंबर वन बनाया है। पहला महिलाओं पर अत्याचार के मामले में प्रदेश नंबर वन है। दूसरा अनुसूचित जाति और जनजाति पर अत्याचार करने के मामले में पहले नंबर पर है। इसी प्रदेश में एक अनुसचित जाति के युवक के मुंह पर पेशाब करने की शर्मनाक घटना हुई। श्री खडग़े ने कहा कि भाजपा सरकार में व्यापमं घोटाला हुआ, हमने लोकसभा में उठाया, लेकिन प्रधानमंत्री सहित सभी ने मुंह पर पट्टी बांध ली। यह लोग अपने मुंह से पट्टी केवल गांधी परिवार को गालियां देने के लिए हटाते हैं।

देश को एक रखने के लिए इंदिरा-राजीव ने दी कुर्बानियां

श्री खडग़े ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी के समय हर गरीब हमारे साथ था। आज धर्म के नाम पर जो हुकूमत कर रहे हैं, वे सभी को खत्म कर रहे। धर्म-धर्म, जाति-जाति में झगड़ा करा रहे। गरीब को और गरीब, अमीर को और अमीर बना रहे। ये आंकड़े कह रहे हैं, मैं नहीं। देश को एक रखने के लिए इंदिरा गांधी ने 32 गोलियां खाईं। राजीव गांधी ने भी कुर्बानी दी।

भाजपा के प्रदेश मंत्री मदन ने ली कांग्रेस की सदस्यता

पार्टी प्रत्याशी डॉ. सतीश सिंह सिकरवार के समर्थन में आयोजित इस सभा में जिले की सभी सीटों के प्रत्याशी के अलावा राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेन्द्र सिंह राजपूत, अनुभा आचार्य, प्रदेश प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा, मीडिया विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष आरपी सिंह भी मंच पर थे। इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं भाजपा के प्रदेश मंत्री मदन कुशवाह ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। उनका परिचय राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कराया।

Tags

Next Story