प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है :पाठक

ग्वालियर,न.सं.। ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक एवं आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रवीण पाठक ने कहा है कि परिजन संपर्क कार्यक्रम एवं परिजन संवाद कार्यक्रम के तहत ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मेरे अपने परिजनों से मुझे मिल रहे अपार स्नेह एवं प्रेम से मैं अभिभूत हूं । मुझे जो अपनापन, प्रेम, स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है उसे मैं अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि इस सबसे निश्चित है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है कांग्रेस की सरकार बनते ही सस्ता सिलेंडर, बिजली का बिल, निशुल्क शिक्षा, कन्या विवाह योजना एवं स्वास्थ्य बीमा योजना सहित तमाम ऐसी योजनाएं हैं जो आम आदमी को महंगाई से राहत के साथ-साथ उनका जीवन स्तर ऊंचा उठाने में मददगार साबित होगी। श्री पाठक ने
गुरुद्वारा में मत्था टेक कर परिजन संपर्क प्रारंभ करते हुए सभी कार्यकर्तागण चितेरा ओली, जामदारखाना, दुसेजा चौक, धोबी चौक, जय बाबा की कुटिया, लाला का बाजार मेन रोड होते हुए शीतला माता मंदिर, गुल्ला मास्टर वाली गली, नारंगी बाई मंदिर, तूलिका कान्वेंट स्कूल, झूलेलाल मंदिर वाली में जनसंपर्क किया।
विधायक श्री पाठक की पत्नी श्रीमती संध्या पाठक जी ने जनसंपर्क कर, अपने पति के लिए मांगा समर्थन
ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक एवं आगामी विधानसभा चुनाव हेतु कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी श्री प्रवीण पाठक जी की पत्नी श्रीमती संध्या पाठक ने आज विधानसभा क्षेत्र के कई वार्डों में जाकर अपने पति के लिए जनसमर्थन मांगा । उन्होंने लोगों से अपील की कि क्षेत्र के विकास के लिए मेरे पति कांग्रेस प्रत्याशी श्री प्रवीण पाठक जी को अधिक से अधिक वोट देकर भारी मतों से जिताकर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाएं।
श्रीमती संध्या पाठक ने आज वार्ड 48 के सखी बिहार मे घर-घर जाकर वोट मांगे।
वार्ड 52 में स्थानीय पार्षद डॉक्टर संध्या सोनू कुशवाहा जी के साथ प्रीतमपुरम कॉलोनी में जन समर्थन मांगा एवं वार्ड 35 में स्थानीय पार्षद श्रीमती चांदनी जंग बहादुर चौहान जी के साथ बृज विहार कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, जोहरी कॉलोनी सहित कई क्षेत्रों में जाकर अपने पति के लिए जन समर्थन मांगा।
आज शुक्रवार 10 नवंबर को सुबह वार्ड 50 में किया "परिजन संपर्क कार्यक्रम"
ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक एवं आगामी विधानसभा चुनाव हेतु कांग्रेस प्रत्याशी श्री प्रवीण पाठक जी का "परिजन संपर्क कार्यक्रम" आज वार्ड 50 में जारी रहा ।
इसके तहत सभी कार्यकर्तागण सुबह स्काउट गाइड गोरखी पर एकत्रित हुए उसके बाद यहां गुरुद्वारा में मत्था टेक कर परिजन संपर्क प्रारंभ करते हुए सभी कार्यकर्तागण चितेरा ओली, जामदारखाना, दुसेजा चौक, धोबी चौक, जय बाबा की कुटिया, लाला का बाजार मेन रोड होते हुए शीतला माता मंदिर, गुल्ला मास्टर वाली गली, नारंगी बाई मंदिर, तूलिका कान्वेंट स्कूल, झूलेलाल मंदिर वाली गली से होते हुए जगताप की गोठ से होते हुए कन्या विद्यालय माधवगंज पर आज का परिजन संपर्क कार्यक्रम का संपन्न हुआ।
आज शाम को "परिजन संवाद कार्यक्रम" के तहत वार्ड 52 में अपने परिजनों से किया संवाद
विधायक श्री पाठक ने आज शाम परिजन संवाद कार्यक्रम के तहत वार्ड 52 में नादरिया की माता, चौरसिया तेल मिल के पास अपने परिजनों के साथ संवाद किया।
कल शनिवार 11 नवंबर सुबह 8 बजे से वार्ड 37 में जारी रहेगा परिजन संपर्क कार्यक्रम।
ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस पार्टी के विधायक एवं आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्री प्रवीण पाठक जी द्वारा अपने क्षेत्र में परिजनों से सतत संपर्क जारी रखने के क्रम में कल शनिवार 11 नवंबर को सुबह 8:00 बजे से वार्ड 37 में परिजन संपर्क कार्यक्रम जारी रहेगा । इसके तहत माधव नगर गेट नंबर 1 पर सभी कार्यकर्तागण एकत्रित होकर यहां से आज के परिजन संपर्क कार्यक्रम का वार्ड 37 में शुरुआत करेंगे।
