ग्वालियर निगम परिषद में अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे कांग्रेस पार्षद, लगाए नारे

X
By - स्वदेश डेस्क |17 May 2023 7:51 PM IST
Reading Time: भाजपा ने कसा तंज
ग्वालियर। ग्वालियर नगर निगम परिषद की बैठक में आज जमकर हंगामा हुआ। सत्ता पक्ष के पार्षदों ने ही परिषद की कार्रवाई में बाधा डाली। कांग्रेस की महिला पार्षद अपने वार्ड की पानी की समस्या को लेकर आसंदी के सामने धरने पर बैठ गई। कांग्रेस विधायकों के हंगामे पर विपक्ष में बैठे भाजपा नेताओं ने तंज कसते हुए कहा की अब तो 10 महीने से आपकी नगर सरकार है, तो अब धरना क्यों देना पड़ रहा है।
निगम परिषद की बैठक में आज कई बिंदुओं पर चर्चा चल रही थी। इसी दौरान कांग्रेस की वार्ड क्रमांक 52 की पार्षद संध्या कुशवाह ने अपने वार्ड में पानी की समस्या को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। वह आसंदी के सामने ही धरने पर बैठ गई। ई, उन्हें देखते ही सत्ता पक्ष के कई और पार्षद अपनी ही नगर सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे।
Next Story
