कांग्रेस के प्रत्याशियों ने माधव राव सिंधिया की समाधि पर किये पुष्प अर्पित

X
By - Swadesh Digital |5 Nov 2018 5:15 AM IST
Reading Time: ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। कांग्रेस द्वारा घोषित किये गए ग्वालियर के पांच प्रत्याशियों ने रविवार को पूर्व केन्द्रीय मंत्री कैलाशवासी माधवराव सिंधिया की छत्री पर पुष्प अर्पित किये और चुनाव अभियान की शुरुआत की।
कांग्रेस ने ग्वालियर की छह सीटों में से पांच सीटों पर प्रत्याशी घोषित किये हैं केवल ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट से उम्मीदवार का नाम घोषित होना बाकी है। रविवार को डबरा की उम्मीदवार इमरती देवी को छोड़कर कर ग्वालियर विधानसभा के उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह तोमर, भितरवार के उम्मीदवार लाखन सिंह, ग्वालियर पूर्व के उम्मीदवार मुन्नालाल गोयल और ग्वालियर ग्रामीण के उम्मीदवार मदन कुशवाह पूर्व केन्द्रीय मन्त्री कैलाशवासी माधवराव सिंधिया की छत्री पर गए और उन्हें पुष्प अर्पित कर अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की।
Next Story
