ग्वालियर में स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में वाहनों का जमावड़ा, यात्रियों की छूट जाती ट्रेन

ग्वालियर में स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में वाहनों का जमावड़ा, यात्रियों की छूट जाती ट्रेन
X
शताब्दी के समय सबसे ज्यादा लगता है जाम

ग्वालियर,न.सं.। रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया (प्रतिबंधित क्षेत्र) में बे रोक-टोक चौपहिया व दुपहिया वाहन खड़े होने से न केवल स्टेशन की सूरत बिगड़ रही है, साथ ही यात्रियों को आवागमन में भी परेशानी हो रही है। इतना ही नहीं कई यात्रियों की तो ट्रेन तक छूट जाती है। वीआईपी लाइन में आम लोग भी वाहन खड़े रहते है। ऐसा ही हाल थ्रू लाइन का है यहां पर भी कार और बाइक लेकर खड़ रहते है। इन सब की जिम्मेदारी आरपीएफ की है, लेकिन आरपीएफ की उदासीनता के कारण यात्रियों को परेशानी सामना करना पड़ रहा है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की ओर से मिल रही शिकायतों को देखते हुए सर्कुलेटिंग एरिया में नौ-पार्किग के बोर्ड लगाए गए है। साथ ही लिखा है कि यदि नो पार्किंग में वाहन खड़े किए जाते है तो सख्त कार्रवाई करने व जुर्माना वसूल किया जाएगा। लेकिन नो पार्किग क्षेत्र में वाहन खड़े करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से सर्कुलेटिंग एरिया में ही धड़ल्ले से वाहन खड़े किए जा रहे है। ऐसे में सवारी गाडिय़ों के आने जाने के समय स्टेशन के बाहर अव्यवस्था का माहौल हो जाता है। यात्रियों के लिए निकलने की जगह नहीं बचती और जाम लगने की नौबत आती है। रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन 40 हजार से अधिक यात्रियों की आवाजाही होती हैं। सुबह से लेकर शाम तक यात्रियों की संख्या अधिक रहती है। इनको प्रतिबंधित क्षेत्र में अव्यवस्थित खड़े वाहनों के कारण निकलने में मुश्किल होती है। सर्कुलेटिंग एरिया में वाहन पार्किग करने पर कार्रवाई के नाम पर केवल औपचारिकता की जाती है।

आरपीएफ थाने के सामने खड़े होते वाहन

सुबह के समय आरपीएफ थाने के सामने यानि स्टेशन के सामान्य टिकट घर के बाहर अस्थाई पार्किंग बन गई है। यहां पर जो आता है वह वाहन खड़े करके चले जाता है। ऐसे में यहां से निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे है।

पूरा ध्यान सिर्फ चेनपुलिंग पर

आरपीएफ का पूरा ध्यान चेनपुलिंग पर होता है, बाहर क्या हो रहा है इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं जाता है। मंगलवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर सतसंग में शामिल होने आए श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी थी अव्यवस्था का माहौल बना रहा। लेकिन सामान्य टिकट घर में आरपीएफ और जीआरपी के जवान दिखाई नहीं दिए। बाद में रेलवे अधिकारियों के फोन करने पर आरपीएफ के जवान सामान्य टिकट घर के पास पहुंचे।

इनका कहना है

यह बात सही है कि स्टेशन के बाहर वाहन खड़े होते है, इसको लेकर चलानी कार्रवई की जानी चाहिए। हमने आरपीएफ को कहा है कि वाहनों को हटाया जाए। मंगलवार की शाम को श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी थी कि अव्यवस्था का माहौल बना रहा। मैंने आरपीएफ निरीक्षक को फोन पर जानकारी दी, जिसके बाद आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे थे।

एलआर सोलंकी

स्टेशन निदेशक

ग्वालियर

आपके द्वारा मामला मेरे संज्ञान में लाया गया है मैं निरीक्षक को कार्रवाई के लिए निदेर्शित करुंगा कि कोई भी वाहन अवैध रूप से खड़े नहीं होने चाहिए।

संयज सिंह

असिस्टेंट कमाडेंट

आरपीएफ

Tags

Next Story