10 से पहले सभी मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाएं पूरी कर लें

ग्वालियर,न.सं.। विधानसभा निर्वाचन की व्यवस्थाओं को लेकर निगमायुक्त हर्ष सिंह ने निगम अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देष दिए।
निगमायुक्त श्री सिंह ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थायें 10 नवम्बर से पूर्व ही पूर्ण कर ली जाएं और 10 नवम्बर को सभी संबंधित अधिकारी मूलभूत सुविधाओं से संबंधित व्यवस्थाएं का पूर्णत: सर्टिफिकेट दें। बैठक में सभी मतदान केन्द्रों पर विद्युत, पेयजल, फर्नीचर इत्यादि की व्यवस्थायें पूर्ण करने के निर्देष दिए। इसके साथ ही आदर्श मतदान केन्द्रों को लेकर चर्चा की तथा आवश्यक व्यवस्थायें पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मतदान सामग्री वितरण के दौरान सामग्री वितरण स्थल पर भी आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। बैठक में अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, विजय राज, उपायुक्त अनिल दुबे, डॉ. अतिबल सिंह यादव, डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
