सी-विजिल एप पर फोटो या वीडियो भेजकर चुनाव से संबंधित Online दर्ज कराई जा सकती है शिकायत

सी-विजिल एप पर फोटो या वीडियो भेजकर चुनाव से संबंधित Online दर्ज कराई जा सकती है शिकायत
X
गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है एप

ग्वालियर। विधानसभा निर्वाचन-2023 के दौरान आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन संबंधी सूचना व शिकायतें कोई भी आम नागरिक आसानी से दर्ज करा सकता है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू किए गए सी-विजिल एप पर आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित फोटो अथवा वीडियो डालकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।

जिलाधीश एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी-विजिल ऑनलाइन एप शुरू किया गया है। जिस पर कोई भी व्यक्ति फोटो अथवा वीडियो अपलोड कर शिकायत दर्ज कर सकता है। सी-विजिल एप पर की गई शिकायत का निराकरण संबंधित एफएसटी टीम द्वारा 100 मिनट के भीतर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह एप भौगोलिक सूचना प्रणाली द्वारा स्वचालित है। कोई भी नागरिक आचार संहिता के उल्लंघन संबंधी फोटोग्राफ या वीडियो अपने मोबाइल फोन से इस एप पर भेज सकता है। ऐसा करते ही संबंधित रिटर्निंग अधिकारी व उस क्षेत्र की एफएसटी टीम को पता लग जाता है और शिकायत के निराकरण की कार्रवाई तत्परता से की जाती है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह एप केवल आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के बारे में शिकायतें प्राप्त करेगा। गलत फोटोग्राफ या वीडियो अपलोड करने से रोकनेकी व्यवस्था भी इस एप में है। इस एप द्वारा खींची गई फोटो व वीडियो फोन गैलरी में सेव नहीं होंगे। शिकायत के निराकरण की सूचना शिकायतकर्ता को भी दी जाती है।

Tags

Next Story