कंपनियां निवेशकों के प्रति रहें जागरूक: सोनी

ग्वालियर। रजिस्ट्रार ऑफ कम्पनीज मध्यप्रदेश के सहयोग से मप्र चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा कंपनी अधिनियम की धारा 90 के संबंध में कंपनियों को निवेशकों के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए एक सेमीनार का आयोजन सोमवार को चेम्बर भवन में किया गया। सेमीनार में रजिस्ट्रार ऑफ कम्पनीज के मुकेश कुमार सोनी, उप पंजीयक डॉ. अंजलि पोखरियल एवं तकनीकी सहायक आशीष तिवारी उपस्थित रहे। स्वागत भाषण चेम्बर अध्यक्ष डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने दिया।
सेमीनार में मुकेश कुमार सोनी ने बताया कि चेम्बर के साथ हम संवाद को निरंतर बनाए रखेंगे और इसके माध्यम से भारत सरकारी की नीतियों को हम आप तक बिना किसी कंफ्यूजन के पहुंचाने का प्रयास करेंगे जिससे व्यापार-उद्योग बढे और हमारा देश एवं प्रदेश समृद्घ हो। बेनामी संपत्ति, मनी लॉड्रिंग एवं ब्लैक मनी के बारे में हम सब जानते हैं। इसी प्रकार ही कंपनी अधिनियम के तहत सिग्निफिकेंट बेनिफिशियल ऑनर्स हैं जिस पर फायनेनशियल एक्शन टाक्स फोर्स संगठन द्वारा काफी काम किया जा रहा है।
इसका उद्देश्य अर्थव्यवस्था में ब्लैक मनी को आने से रोकना है ताकि हमारे देश की इकॉनोमी क्लीन और स्ट्रांग बनी रह सके। उन्होंने कहा कि कंपनियों को निवेशकों के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। कंपनियों को देखना है कि निवेशक जो पैसा लगा रहा है वह किस धारणा से लगा रहा है। सेमीनार में डॉ. अंजलि पोखरियल ने तकनीकी जानकारी देते हुए बेनिफिशियल ऑनर्स (लाभकारी मालिक) के बारे में विस्तार से बताया। संचालन चेम्बर के मानसेवी सचिव डॉ. दीपक अग्रवाल और आभार संजय धवन ने व्यक्त किया। इस अवसर पर शहर के कई उद्योगपति उपस्थित थे।
