तेजाब पीकर दी जान

तेजाब पीकर दी जान
X
हालत बिगड़ने पर परिजन अधेड़ को चिकित्सालय ले गए जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया

ग्वालियर, न.सं.। माधौगंज थाना क्षेत्र में अधेड़ ने जान देने के इरादे से तेजाब गटक लिया। हालत बिगडऩे पर परिजन अधेड़ को चिकित्सालय ले गए जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस को तेजाब पीकर आत्महत्या करने का पता चला मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव विच्छेदन गृह भेज आत्महत्या के मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

चितेरा ओली सांई नाथ मंदिर पीछे रहने वाले लाखनसिंह पुत्र पूरनसिंह सूर्यवंशी 48 ने बीते कल तेजाब गटक लिया। जब लाखन की हालत बिगडऩे लगी तो परिजन चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां पर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस को तेजाब पीकर आत्महत्या का पता चलने पर मौके पर पहुंची और तेजाब पीने के बारे में परिजनों से पूछा। हालांकि परिजन कोई स्पष्ट कारण नहीं बता पाए। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। माधौगंज थाना प्रभारी धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story