Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > जमीन बेचने का झांसा देकर कॉलोनाइजर ने की तीन करोड़ की धोखाधड़ी

जमीन बेचने का झांसा देकर कॉलोनाइजर ने की तीन करोड़ की धोखाधड़ी

भाजपा नेता ने साझेदारों के साथ जमीन का किया था सौदा, मामला दर्ज

जमीन बेचने का झांसा देकर कॉलोनाइजर ने की तीन करोड़ की धोखाधड़ी
X

ग्वालियर, न.सं.। भाजपा नेता और उनके साझेदारों को एक कॉलोनाइजर ने जमीन बेचने का झांसा देकर तीन करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी कर दी। चार वर्ष पहले जमीन बेचने का अनुबंध होने के बाद भी जब आरोपी ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं की और रकम लौटाने से इंकार कर दिया तो फरियादी ने पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी।

पुलिस के अनुसार आशीष पुत्र पीएन पांडेय, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष भरत दांतरे पुत्र स्व. शीतल दांतरे, विपुल पुत्र मुंशीलाल गुप्ता, रामवीर पुत्र कप्तानसिंह गुर्जर और नीरज पुत्र कैलाश नारायण शर्मा ने चार वर्ष पहले विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित ओहदपुर में रहने वाले दलवीर पुत्र बदनसिंह गुर्जर से एक जमीन का तीन करोड़ 21 लाख में सौदा तय किया था। दलवीर ने श्रुति इंजीनियरिंंग फर्म के नाम से बाकायदा सभी लोगों से अनुबंध किया और तीन करोड़ 21 लाख रुपए भी ले लिए। बताया गया है कि दलवीर अनुबंध के कुछ समय बाद आशीष और उनके साझेदारों से कहा कि जमीन में कुछ गड़बड़ है कि में आपको जिस जमीन का सौदा किया है उसके बगल से ही लगी जमीन दे देता हँू। बाद में बार-बार कहने और जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए सभी लोग दबाव डालते रहे लेकिन हर बार टालता रहा। 27 जून 2019 को आशीष उनके साथी दलवीर गुर्जर के पास पहुंचे और जमीन की रजिस्ट्री करने के लिए कहा लेकिन उसने रजिस्ट्री करने से साफ इंकार कर रकम लौटाने से भी मना कर दिया। दलवीर से कई बार रकम वापस करने के बाद भी जब उसने बात नहीं मानी तो आशीष और उनके साथी विश्वविद्यालय थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। पुलिस आशीष पांडेय की रिपोर्ट पर दलवीर गुर्जर के खिलाफ धारा 420, 406 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

Updated : 12 Oct 2021 11:23 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top