निगम की अनूठी पहल, शहर में लगाई वेंडिंग मशीन, सिक्का डालने पर निकलेगी कपड़े की थैली

निगम की अनूठी पहल, शहर में लगाई वेंडिंग मशीन, सिक्का डालने पर निकलेगी कपड़े की थैली
X

ग्वालियर,न.सं.। पर्यावरण संरक्षण के लिए प्लास्टिक पॉलीथीन के विकल्प के रूप में आमजन को वेंडिंग मशीन से कपड़े की थैली मिलेगी। इस क्लॉथ वेंडिंग मशीन में सिक्का डालते ही कपड़े का बैग आएगा। यह पहल नगर निगम ने की है। मशीन में एक बार में एक सिक्का ही डाला जाएगा। जिसके माध्यम से ग्राहक 5 या 10 रुपए का सिक्का डाल सकेगा और 5 रुपए में दो कपड़े के बैग प्राप्त कर सकेगा। प्रत्येक बैग की वहन क्षमता लगभग 4.5 किलोग्राम होगी। इस पहल का उद्देश्य पॉलीथीन के उपयोग पर रोक तथा पर्यावरण के अनुकूल कपड़े के बैग के उपयोग के लिए आमजन को जागरूक करना है।

क्लॉथ वेंडिंग मशीन में नारों व विज्ञापनों के लिए एक एलईडी चलती संदेश डिस्प्ले होगा।

यहां बता दे कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत पॉलीथिन मुक्त हो भारत हमारा इसी नारे को बुलंद करते हुए नगर निगम द्वारा 1 जुलाई से सिंगल यूज पॉलीथिन बैन करने जा रहा है। पॉलीथिन की जगह लोग कपड़े का उपयोग करें। इसके लिये क्लॉथ बैग मशीनें लगाई जा रही हैं। जिसका उपयोग ज्यादा से ज्यादा कपड़े के थेले बनाकर बाजारों में दुकानदारों व ठेले वालों को उपलब्ध कराना होगा।

निगमायुक्त किशोर कन्याल ने सोमवार क्लॉथ बैग मशीन का ट्रायल लेकर देखा कि यह मशीन एक दिन में कितने कपड़े के थेले बना सकती है तथा कहां-कहां लगाई जा सकती है। इसकी जानकारी कंपनी के प्रतिनिधियों से ली।

इनका कहना है

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पूरे देश में पॉलीथिन बैन हो रही है। इसके लिये आमजनों को भी लगातार जागरूक करने के लिये अभियान चलाया जा रहा है। कि पॉलीथिन का उपयोग हमारे पर्यावरण के लिये कितना हानिकारक है। इस पहल का उद्देश्य एक उत्पाद उपलब्ध कराना है जो पर्यावरण के अनुकूल बैग को फैला सके। इसके लिए निजी एजेंसियों से भी संपर्क किया जाएगा। फिलहाल एक मशीन लगाई जाएगी।

किशोर कान्याल

निगमायुक्त

Tags

Next Story