ट्रेनों में मारामारी,महंगी हुई विमान की सवारी, झेलम में छह दिन तक नहीं है जगह

ट्रेनों में मारामारी,महंगी हुई विमान की सवारी, झेलम में छह दिन तक नहीं है जगह
X
विमान से मुंबई का किराया 15 हजार के पार, कई ट्रेनों में नोरुम

ग्वालियर। बाहर रहने वाले लोग भारी तादाद में दीपावली का पर्व मनाने ग्वालियर पहुंचे है। दीपावली के कारण पिछले सप्ताह शुक्रवार और शनिवार को जिस तरह से बस और ट्रेनों में भारी भीड़ देखी गई। उसी तरह से एक बार फिर बुधवार और गुरुवार दो दिन बसों और ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलेगी। इसका कारण यह है कि दीवाली पर लोग अलग-अलग शहरों से अपने घरों पर आए और अब त्योहार के बाद वे सभी लोग एक साथ उन शहरों की ओर लौटेंगे, जहां वे काम करते हैं या रहते हैं। इसलिए बुधवार से ही ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिलेगी। उधर एयरलाइंस कंपनी ने मौके का फायदा उठाते हुए ग्वालियर-मुंबई के बीच किराया में बेतहाशा बढ़ोतरी कर दी है। ग्वालियर से मुंबई का किराया 15 नवम्बर को 11 हजार 121 रूपए तक हो गया है। वहीं 19 को 13 हजार 600 रूपए किराया है। ग्वालियर से बैंगलुरु 16 नवम्बर को 13 हजार के पार पहुंच गया है।

वापसी भीड़ के चलते गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को ट्रेनों में इस सीजन की सर्वाधिक भीड़ उमडऩे की उम्मीद है। मार्ग चाहे दिल्ली का हो या फिर मुंबई का। सभी रेल मार्गो की प्रमुख ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा हो गई है। कुछ में नो रूम की स्थिति है। शायद इसी वजह से ग्वालियर से नई दिल्ली जाने वाली कई प्रमुख ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची हो गई है। जीटी एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन के स्लीपर श्रेणी में 100 के ऊपरप्रतीक्षा सूची पहुंच गई है। यही स्थिति मंगला एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस सहित विभिन्न ट्रेनों की है। लोगों को अब कन्फर्म टिकट का इंतजार है। ऐसे में यात्रियों के पास अब सिर्फ तत्काल टिकट का ही विकल्प बचा है।

तत्काल टिकट के लिए सुबह से ही लगी लाइन

सुबह ग्वालियर रेलवे स्टेशन के आरक्षण कार्यालय पर तत्काल टिकट के लिए लोगों की भारी भीड़ रही। वहीं कन्फर्म टिकट पाने के लिए कई यात्रियों में विवाद भी हुआ, जिसके चलते अन्य लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

आज रहेगी ट्रेनों में भीड़, आरपीएफ मुस्तैद

भाईदूज के अवसर पर ट्रेनों में भारी भीड़ रहेगी। भीड़ को देखते हुए आरपीएफ निरीक्षक ने जवानों को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए है। उन्होंने निर्देश दिए है कि भाईदौज के दौरान किसी भी यात्री को परेशानी का सामना न करना पड़े।

इन ट्रेनों में वेटिंग

-दक्षिण एक्सप्रेस-124

-जीटी एक्सप्रेस-118

-तमिलनाडु एक्सप्रेस-75

-गोंडवाना एक्सप्रेस-111

-भोपाल एक्सप्रेस-101

-समता एक्सप्रेस-116

Tags

Next Story