Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर : पीएम की अपील पर जगमग हुआ शहर, दीपावली सा दिखा उत्साह

ग्वालियर : पीएम की अपील पर जगमग हुआ शहर, दीपावली सा दिखा उत्साह

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर ग्वालियर वासियों ने आज 9 मिनट तक दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया। शहरवासियों ने घड़ी में नौ बजते ही प्रधानमंत्री की अपील अनुसार अपने घरों की सभी लाइट बंद कर बालकनी एवं छतों पर दिये जलाये। प्रधानमंत्री की अपील पर शहरवासियों के साथ-साथ जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने भी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में दिप जलाये। इस अवसर पर उनके साथ कमांड सेंटर से सीईओ महीप तेजस्वी एवं कंट्रोल रूम पर तैनात अधिकारी, कर्मचारियों ने भी दीप प्रज्जवलित किये।

आज ही कोरोना को हराकर जंग जितने वाले अभिषेक मिश्रा ने भी अपने घर पर परिजनों के साथ दीप जलाये। प्रधांनमंत्री ने दो दिन पहले जनता के नाम संदेश देते हुए लोगों से रविवार 5 अप्रैल रात 9 बजे से 9 बजकर 9 मिनट तक अपने घरों में लाइटे बंद कर दीप जलाने की अपील की थी। जिसका व्यापक असर आज शहर में देखा गया।शहरवासियो ने दीप जलाने के साथ-साथ कुछ स्थानों पर पटाखे भी छोड़े। जिससे शहर में दीपावली जैसा माहौल बन गया। शहर में नौ मिनट तक लोगों में त्यौहार पूर्ण माहौल में भारत माता की जय के नारे भी लगाये।


Updated : 6 April 2020 7:29 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top