ग्वालियर : शहर के चिकित्सक लूट रहे हैं मरीजों को

X
By - स्वदेश डेस्क |15 May 2020 6:00 AM IST
Reading Time: ग्वालियर। कोरोना के इस संकटकाल में जहां कुछ चिकित्सक अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा कर रहे हैं, वहीं शहर के कुछ निजी चिकित्सक बेचारे मरीजों को लूटने से बाज नहीं आ रहे हैं। शहर के कुछ चिकित्सकों ने मोटी फीस लेकर मरीजों को देखना शुरू कर दिया है। इन चिकित्सकों द्वारा मरीजों का कोई परीक्षण नहीं किया जा रहा है।
इन चिकित्सकों द्वारा मरीज को दूर बैठाकर उससे बीमारी के लक्षण पूछकर दवाई लिखी जा रही है। यह दवाई किसी को असर कर भी रही हैं और नहीं भी। इन चिकित्सकों ने अपने चिकित्सालय में मेडीकल भी खोल दिए हैं और महंगे दामों पर दवाई दी जा रही है। इसमें खास बात यह है कि यह दवाई उनके मेडीकल के अलावा किसी अन्य मेडीकल पर मिलती ही नहीं है, इसलिए मरीजों को मजबूरी में उनके यहां से ही दवाई लेनी पड़ रही है।
Next Story
