महापौर की हार का मंथन, सभापति भाजपा का होगा, ऊर्जा मंत्री के आते ही लगने लगा मेला

महापौर की हार का मंथन, सभापति भाजपा का होगा, ऊर्जा मंत्री के आते ही लगने लगा मेला
X

ग्वालियर, न.सं.। नगर निगम चुनाव परिणाम के बाद से ही भाजपा के कई जनप्रतिनिधि ग्वालियर से बाहर चल रहे हैं। जिनमें से ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सोमवार को ग्वालियर वापस आ गए। उनके वापस आते ही 38 नंबर सरकारी आवास पर मिलने-जुलने वालों का मेला लगने लगा। इस दौरान कुछ निर्वाचित भाजपा पार्षदों ने भी उनसे मुलाकात की। श्री तोमर का कहना है कि भाजपा की महापौर पद पर हुई हार को लेकर मंथन चल रहा है। वहीं सभापति पद पर भाजपा विजयी होगी। यदि कांग्रेस सभापति जीतने की बात करती है तो यह स्वप्न है।

उल्लेखनीय है कि भाजपा की महापौर प्रत्याशी की हार के बाद भाजपा नेता इस विषय पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। हालांकि महापौर प्रत्याशी ने भी हार को लेकर कोई आरोप नहीं लगाया है, लेकिन दो रोज पहले वह भोपाल होकर जरूर आईं हैं। इस बीच सोमवार को मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि महापौर पद पर हार के लिए वरिष्ठ नेताओं से चर्चा हुई है, इसे लेकर कहीं न कहीं हम सब में कमी रही होगी। निश्चित ही इस पर मंथन के बाद ही कोई निष्कर्ष निकाला जाएगा। कांग्रेस द्वारा अब सभापति पद पर भी जीत का दावा करने के सवाल पर मंत्री ने इसे हास्यास्पद बताते हुए कहा कि कांग्रेस को सपना देखने की आदत है। हम सभापति के साथ ही परिषद में बहुमत के साथ रहेंगे। हमारी जनप्रतिनिधि जनता के बीच समस्याओं का निराकरण करने निकल रहे हैं। बिजली समस्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब वारिश हो रही है इसलिए किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। बिजली का उत्पादन बढऩे जा रहा है।

Tags

Next Story