Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > चित्रभारती ने सरस्वती पूजन कर मनाया बसंतोत्सव

चित्रभारती ने सरस्वती पूजन कर मनाया बसंतोत्सव

चित्रभारती ने सरस्वती पूजन कर मनाया बसंतोत्सव
X

ग्वालियर। शहर में विभिन्न स्थानों एवं संस्थाओं में हर्ष एवं उत्साह के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में चित्रभारती द्वारा माँ सरस्वती का पूजन कर बसंत पंचमी महोत्सव मनाया गया। शहर के सभी कलाकारों एवं कलासाधकों ने माँ सरस्वती की पुष्प वंदना एव आराधना की। ये कार्यक्रम विवेकानंद सभागार राष्ट्रोत्थान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खुशबू गुप्ता ,जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय दीक्षित सह प्रान्त प्रचार प्रमुख संघ ने की। विशेष अतिथि के रूप में दिनेश चाकणकर सहप्रांत सह संयोजक चित्रभारती मध्यभारत उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि खुशबु गुप्ता ने कहा कि जो फ़िल्म जगत में जो आज परोसा जा रहा है, वह कहा तक ठीक है, आज के नाटक,एपिसोड,फिल्म में हमे भारत की संस्कृति नजर नही आती, आज फिल्मों को हम परिवार के साथ देख ने में संकोच होता है, क्या वह देखने लायक हैं कि नही, मन में विचार आते हैं,, इसलिए फिल्मों में सुधार की आवश्यकता है। मुख्य वक्ता कवि राम किशोर उपाध्याय ने कहा कि माँ सरस्वती हम सब कलाकारों एव कलासाधकों की आराध्य देवी हैं हम सब को उनका स्मरण करते रहना चाहिए।

इस अवसर पर चित्र भारती के प्रांत सह संयोजक दिनेश चाकणकर ने बसंत पंचमी के शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चित्र भारती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग का आयाम है। जिसका कार्य फिल्मों के माध्यम से सामाजिक मूल्यों की स्थापना है। हमारे सांस्कृतिक गौरव तथा मूल्यों पर संदेश देने वाली तथा समाज में समरसता बनाए रखने वाली फिल्म बने यह चित्र भारती का प्रयास है। उन्होंने बताया की प्रदेश में सतपुड़ा चलचित्र समिति तथा विंध्याचल आर्ट्स नाम की दो समितियों का गठन किया गया है।

विभाग संयोजक चन्द्र प्रताप सिकरवार ने चित्रभारती के कार्य एव आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला। जी बाल कलाकार मंत्र्तिता शर्मा ने सरस्वती वंदना की। कार्यक्रम का संचालन मनीष मांझी ने किया एव आभार प्रशांत चौहान ने किया। इस अवसर पर विजय शर्मा, अभिजीत प्रधान ,सुमित कश्यप ,नारायण प्रजापति,अरुण काटे, अरविंद ,पवन ,अजय कुबेर आदि उपस्थित रहे।


Updated : 12 Oct 2021 10:56 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top