ग्वालियर : पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने बनाए कोरोना के चित्र

X
By - स्वदेश डेस्क |18 April 2020 11:40 AM IST
Reading Time: ग्वालियर, न.सं.। सामाजिक संस्था आज की बेटियां द्वारा प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को कोरोना वायरस विषय पर चित्र बनाए और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में भोपाल, शिवपुरी, दिल्ली, दतिया, जयपुर, ग्रेटर नोएडा, झासी एवं ग्वालियर से लगभग 50-55 बच्चों ने भाग लिया। हर पोस्टर के साथ लोगों को घर रहने की सलाह दी साथ ही कोरोना की लड़ाई लडने वाले योद्धाओं को धन्यवाद दिया। संस्था की अध्यक्ष विजेता सिंह चौहान ने कहा कि बच्चे ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेकर चित्र बनाकर वाट्सअप पर भेज सकते हैं।
Next Story
