Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > गौशाला देख मुख्यमंत्री हुए प्रसन्न, बोले-यहां तो धार्मिक परिक्षेत्र तैयार हो रहा है

गौशाला देख मुख्यमंत्री हुए प्रसन्न, बोले-यहां तो धार्मिक परिक्षेत्र तैयार हो रहा है

रानीघाटी गौशाला में बनेगी नक्षत्र वाटिका

गौशाला देख मुख्यमंत्री हुए प्रसन्न, बोले-यहां तो धार्मिक परिक्षेत्र तैयार हो रहा है
X

ग्वालियर, न.सं.। ग्वालियर में जिला पंचायत द्वारा बनाई जा रही गौशालाओं को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में चर्चा कर पूरे प्रोजेक्ट के बारे में जाना। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि गौशालाओं के साथ यह तो पूरी तरह से धार्मिक परिक्षेत्र तैयार हो रहा है। बैठक में सीईओ जिला पंचायत शिवम वर्मा, सहित रानीघाटी गोशाला में कार्य करने वाले मनरेगा के कर्मचारी, कमलानंद महाराज सहित सभी पंचायतों के अधिकारी मौजूद थे।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को गौशालाओं के बारे में बताते हुए सीईओ जिला पंचायत शिवम वर्मा ने कहा कि वह तीन बड़ी गौशालाओं का निर्माण कर रहे हैं। इसमें रानीघाटी, भदावना गौशाला शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इनमें प्रत्येक गौशालाओं में 300 गायों के खर्च में 1500 गायों की देखभाल की जा सकेगी। इसके साथ ही गौवंश को पानी की कमी नहीं हो, इसके लिए गौशाला के पास ही तालाबों का निर्माण किया जा रहा है। रानीघाटी के पास दो तालाबों का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके साथ ही नक्षत्र वाटिका भी तैयार की जाएगी। जिससे लोग जब भी गौशाला का भ्रमण करने आएं तो वह नक्षत्र वाटिका का भ्रमण कर अपनी राशि व नक्षत्रों के हिसाब से पौधों का चयन कर उनका रोपण कर सकें।

मंदिरों के संरक्षण का प्रस्ताव शासन को भेजा है

रानीघाटी स्थित रामजानकी मंदिर सहित जिला पंचायत के अधीन आने वाले ऐसे मंदिर जो कि ऐतिहासिक हैं, इन मंदिरों के संरक्षण और पुनरुद्धार का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है।

संतों से की मुख्यमंत्री ने बातच

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रानीघाटी गोशाला में मौजूद श्रीकृष्णायन देशी गोरक्षा शाला के संतों से बातचीत की। इस दौरान संतों ने मुख्यमंत्री को बताया कि कम खर्च में किस प्रकार अधिक गायों का संरक्षण किया जा सकता है।

Updated : 19 Aug 2020 1:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top