नौकरी का झांसा देकर छात्रा से दो लाख ठगे, विवाह के लिए जोड़े थे रुपए,

ग्वालियर, न.सं.। नौकरी का झांसा देकर शातिर ठगों ने एक छात्रा से दो लाख की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। ठगी का शिकार बनाने के लिए छात्रा को विश्वास में लेने के लिए उसका फर्जी वालेट बनाया जिसमें रकम भी जमा की ताकि छात्रों को यकीन हो जाए। ठगी का उस समय पता चला जब ठगों ने छात्रा पर एक लाख रुपए से ज्यादा की पैनल्टी लगा दी। पीडि़ता ने अपराध शाखा सायबर सेल में शिकायत की।
डबरा गोमती नगर निवासी 22 वर्षीय छात्रा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। कुछ दिन पहले उसने सोशल मीडिया पर नौकरी का एक विज्ञापन देखा जिसे क्लिप किया तो उसमें एक व्हाट्सअप खुला। जिसमें एक फार्म दिखने पर छात्रा ने उसमें दी सम्पूर्ण जानकारी को भर दिया। फार्म भरने के बाद कम्पनी की ओर से बताया गया है कि उसे खरीदारी करना होगी जिसके बदले में उसे पचास प्रतिशत कमीशन भी मिलेगा। जिसके बदले में जो लक्ष्य दिए जाएंंगे उसे पूरा करना होगें। छात्रा को पहले ठगों ने छोटे लक्ष्य दिए जिसे उसने पूरा कर दिया बाद में वह बड़े बड़े लक्ष्य देने लगे और इस तरह छात्रा को फायदा होने की बजाय उल्टे उसकी रकम ही फंसने लगी। ठगों ने एक लाख 85 हजार रुपए के करीब की ठगी कर ली। ठगों ने चालाकी से एक फर्जी वालेट भी बना दिया थ जिसमें छात्रा को रकम दिखाई दे रही थी लेकिन वह उस रकम को स्वयं नहीं निकाल सकती थी क्योंकि वालेट ठगों ने बनाया था। ठगी का उस समय पता चला जब ठगों ने छात्रा के ऊपर पैनल्टी लगा दी। संदेह होने पर सायबर सेल अपराध शाखा में शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
इनका कहना है
छात्रा के साथ नौकरी देने और कम्पनी में कमीशन देने के बहाने ठगी कर ली है। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
दामोदर गुप्ता
निरीक्षक अपराध शाखा
