Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर : चेम्बर ने नए लॉकडाउन के लिए भेजे अपने सुझाव

ग्वालियर : चेम्बर ने नए लॉकडाउन के लिए भेजे अपने सुझाव

ग्वालियर : चेम्बर ने नए लॉकडाउन के लिए भेजे अपने सुझाव
X

ग्वालियर। देश और शहर में 18 मई से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो जाएगा। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार शहर में कामकाज होगा। लॉकडाउन चार शुरू होने से पहले चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने कुछ सुझावों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, सांसद विवेक शेजवलकर एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र प्रेषित किया है।

यह हैं सुझाव:-

  • - जिस क्षेत्र में कोरोना मरीज मिलता है उसी क्षेत्र को शील्ड किया जाए और सभी गतिविधियों को रोका जाए।
  • - दूसरे जिले से आने वाले लोगों को 100 प्रतिशत क्वारेंनटाइन किया जाए।
  • - गाइड लाइन बनाकर कोचिंग सेंटर व शिक्षण संस्थानों को खोला जाए। जून माह तक स्कूल व कॉलेज को बंद रहने दिया जाए।
  • - 50 प्रतिशत संख्या के आधार पर सिनेमा हॉल, जिम, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, मनोरंजन पार्क, मैरिज गार्डन को गाइड लाइन के अनुसार खुलने की अनुमति दी जाए।
  • - साइकिल रिक्शा, टैक्सी को ऑड इवन के आधार पर शुरू किया जाए।
  • - सैलून अति आवश्यक की श्रेणी में आता है अत: इसे खोला जाए। संक्रमण न फैले इसके लिए सेलून संचालक डिस्पोजेबल शीट लगाकर कार्य करेंगे। साथ ही मास्क, सेनिटाइजर व हाथ में ग्लव्स का उपयोग करेंगे। ग्राहक जाने के बाद कुर्सी को सेनिटाइज करेंगे। ब्लेड व औजार का उपयोग दुबारा नहीं होगा।
  • - चार पहिया वाहनों में ड्रायवर सहित चार लोगों की अनुमति दी जाए। वाहन में बैठने वालों को मास्क पहनना अनिवार्य किया जाए।
    • - दिहाड़ी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ऐसे निर्माण कार्यों की अनुमति दी जाना चाहिए जहां लेबर प्रतिदिन आती जाती है ।
  • - रेस्टोरेंट को होम डिलेवरी की अनुमति दी जाए।
  • - भीड़ वाले कार्यक्रमों पर रोक लगाई जाए। व्यापारिक एवं औद्योगिक गतिविधियों को खोला जाए।

Updated : 16 May 2020 6:54 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top