डीआरडीओ को जमीन दिलाने केंद्रीय मंत्री ने सीएम को लिखा पत्र

X
By - स्वदेश डेस्क |15 Jun 2020 2:04 PM IST
Reading Time: ग्वालियर।शहर में डीआडीओ को सिटी सेंटर से हटाकर नये स्थान पर शिफ्ट करने के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री चौहान को पत्र लिखा है।उन्होंने पत्र में लिखा डीआरडीओ को 140 एकड़ जमीन शहर में कही और आवंटित कर दी जाये।जिससे स्थानीय लोगो की परेशानी को हमेशा के लिये खत्म किया जा सके।
जानकारी के अनुसार सीएम ने उन्हें जल्द कार्रवाई का विश्वास दिलाया है। बता दें की शहर के बीचों बीच स्थित स्थित डीआरडीओ के नजदीक कई मकान है। सुरक्षा कारणों को देखते हुए डीआरडीओ ने 2 साल पहले प्रशासन को पत्र लिखा था। इसके साथ ही तत्कालीन रक्षा मंत्री सीतारमण से भी चर्चा की थी। उन्होंने जिले में निःशुल्क जमीन आवंटित कराने का आश्वासन दिया था।
Next Story
