केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

भोपाल। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। इसकी जानकारी स्वयं केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट करके दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कल रात को मेरी रिपोर्ट कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मुझे मंगलवार को जो भी लोग मिले थे उन्हें सावधानी बरतना चाहिए। बता दें की दमोह से लोकसभा सांसद प्रहलाद पटेल कोरोना संकट के दौरान जनता के बीच लगातार सक्रिय रहे हैं और हाल ही में उन्होंने दमोह में अपनी मौजूदगी में सैनिटाइजेशन कराया था।

केंद्रीय मंत्री के संक्रमित होने से पहले अब तक कई भाजपा नेता कोरोना से संक्रमित हो चुके है। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा , सांसदों, विधायकों, राज्य सरकार के मंत्रियों सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल है।





Tags

Next Story