माधवराव शिंदे प्रथम की जयंती मनाई

माधवराव शिंदे प्रथम की जयंती मनाई
X
इस अवसर पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण किया गया।

ग्वालियर। मराठा समाज के प्रतिनिधियों द्वारा इंदरगंज चौराहे पर श्रीमंत महाराजा माधवराव शिंदे (सिंधिया) प्रथम की 147वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण किया गया। इस मौके पर इंद्रजीत शिंदे, जेडी सूर्यवंशी, माधवराव अवाड़, राजेन्द्र शिंदे , मिनाज खान, जयवंतराव जाधव, अजय शिंदे, बृजहरि शर्मा, जयंत तपे आदि उपस्थित रहे।

Tags

Next Story