Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > महिला उद्यमियों को जोडऩे के लिए कैट करेगा काम

महिला उद्यमियों को जोडऩे के लिए कैट करेगा काम

महिला उद्यमियों को जोडऩे के लिए कैट करेगा काम
X

ग्वालियर, न.सं.। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों में महिलाओं की भागीदारी के लिए कैट की ओर से एक टीम गठित की है। अभी हाल ही में अखिल भारतीय स्तर पर भारत सरकार ने सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों (एफएमई) की योजना प्रस्तुत की है। जो कि वर्ष 2020-2021 से लेकर वर्ष 2024-2025 तक चलेगी और इसमें सब्सिडी के माध्यम से महिला उद्यमियों को सक्षम बनाने के लिए काम किया जाएगा। श्री जैन ने बताया कि सीए तन्वी खंडेलवाल के संयोजकत्व में एक टीम गठित की है जो कि इस योजना का लाभ महिलाओं को दिलाने के लिए कार्य करेगी। इसके अंतर्गत देशभर के 2 लाख सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को ऋण दिया जाएगा और 10 प्रतिशत योगदान महिलाओं का होगा।

इसमें 35 प्रतिशत सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएगी एवं शेष 55 प्रतिशत ऋण खाद्य प्रसंस्करण उद्योग विभाग द्वारा प्राप्त होगा। श्री जैन ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर यह भी अनुरोध किया है कि इस योजना के प्रदेश में क्रियान्वयन के लिए एक नोडल विभाग और एजेंसी अधिसूचित करें ताकि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में ऐसे सभी प्रस्ताव जो मध्यप्रदेश राज्य से प्राप्त होंगे उन्हें अनुमति और अनुमोदन प्रदान किया जा सके।

Updated : 13 July 2020 1:01 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top