Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > बिजली बिलों से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिये लगेंगे शिविर

बिजली बिलों से संबंधित शिकायतों के समाधान के लिये लगेंगे शिविर

बिजली बिलों से संबंधित  शिकायतों के समाधान के लिये लगेंगे शिविर
X

ग्वालियर। प्रदेश में बिजली बिलों को लेकर आने समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर लगाए जायेंगे। ग्वालियर, भोपाल, चंबल एवं नर्मदापुरम के 16 जिलों में बिजली संबंधी शिकायतों का निराकरण किया जायेगा। शिकायत निवारण शिविरों में बिजली बिल संबंधित शिकायतें, नवीन कनेक्शन, मीटर वाचन एवं बंद/खराब मीटर से संबंधित शिकायतें तथा अन्य ट्रिपिंग, विद्युत व्यवधान, वोल्टेज कम ज्यादा होने आदि विद्युत प्रदाय संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाएगा। यह शिविर 24 जून से 8 जुलाई के मध्य लगाए जाएंगे।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक ने बताया कि कंपनी अपने विद्युत् उपभोक्ताओं को निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति कराने के लिए कृत संकल्पित है। इसी दिशा में पूरे कंपनी कार्यक्षेत्र में वितरण जोन पर आयोजित होने वाले शिकायत निवारण शिविरों के माध्यम से उपभोक्ताओं की विद्युत देयक एवं बिजली संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण उपमहाप्रबंधक स्तर के अधिकारी तथा वितरण केन्द्र प्रभारी की उपस्थिति में किया जाएगा।

Updated : 27 Jun 2020 6:21 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top