Gwalior : भारत विकास परिषद का संस्कृति सप्ताह आज से शुरू

Gwalior : भारत विकास परिषद का संस्कृति सप्ताह आज से शुरू
X

ग्वालियर | भारत विकास परिषद सहयोग शाखा द्वारा संस्कृति सप्ताह का आयोजन 14 अक्टूबर शनिवार से किया जा रहा है जो 20 अक्टूबर तक मनाया जाएगा।

शाखा अध्यक्ष राजकुमार गर्ग के अनुसार 14 अक्टूबर शनिवार को प्रात: 8:30 बजे बद्री विशाल की बगिया गरगज कालोनी में पौधरोपण, 15 को शाम 7 बजे सराफा बाजार पुलिस चौकी पर अग्रसेन जयंती चल समारोह का स्वागत, 16 को सुबह 11:30 बजे आत्मज्योत आवासीय दृष्टिहीन कन्या विद्यालय काल्पी ब्रिज के पास कन्या भोजन, शाम 7 बजे गिर्राज मंदिर मुरार पर अग्रसेन जयंती चल समारोह का स्वागत, 17 को किला गेट चौराहे पर अग्रसेन जयंती चल समारोह का स्वागत, 18 को दाल बाजार चौराहे पर माता की सामूहिक आरती परसाद वितरण, 19 को सुबह 11 बजे भारत भारती पब्लिक स्कूल सेवा नगर ग्वालियर पर गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन, 20 को दोपहर 3:30 बजे हनुमान मंदिर भगवत सभागार के बाहर सुंदरकाण्ड एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस संबंध में हुई बैठक में हरिदास अग्रवाल, तुलसी दास वैश्य, सुभाष अग्रवाल, जगमोहन अग्रवाल, डॉ. रामजी दास गोयल, मोहनलाल जैन, कमल गुप्ता, गिर्राज प्रसाद अग्रवाल, मोनू अग्रवाल, सुरेश चंद्र बिंदल, रामनाथ अग्रवाल एवं दिनेश चंद्र बंसल उपस्थित रहे।

Tags

Next Story