इंदौर से मुरैना जा रही बस सिमरिया घाटी में पलटी, 12 यात्री घायल

ग्वालियर/वेबडेस्क। इंदौर से मुरैना आ रही एसी बस सोमवार सुबह आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिमरिया घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पलटी खाने के बाद बस घाटी में 20 फीट गहराई में जाकर गिरी है। सौभाग्य से हादसे में किसी की जान नहीं गई है, लेकिन 10 से 12 यात्री घायल हुए हैं। उनमें से कुछ की हालत नाजुक है। यात्रियों के अनुसार घटना डीजल बचाने के चक्कर में हुई है।
घाटीगांव एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया कि इंदौर से मुरैना के बीच चलने वाली एसकेटी बस सर्विस की वीडियो कोच एसी बस रविवार रात को इंदौर के विजयनगर बस स्टैंड से यात्रियों को लेकर मुरैना के लिए रवाना हुई थी। आगरा-मुम्बई नेशनल हाइवे पर बस फर्राटे भरते हुए बस सोमवार सुबह सात बजे ग्वालियर के पनिहार टोल से पहले सिमरिया घाटी तक पहुंच गई थी। यहां घाटी की ढलान से बस नीचे उतर रही थी, तभी चालक ने डीजल बचाने के चक्कर में बस का इंजन ऑफ कर उसे न्यूट्रल गियर पर डाल दिया। जिसके बाद बस अनियंत्रित हो गई। बस हाइवे पर लहराते हुए सिमरिया घाटी में 20 फीट गहरी खाई में पलट गई। बस ने दो बार पलटी खाई थीं।
बस के कांच तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला
उन्होंने बताया, बस पलटने से बस का दरवाजा जमीन की तरफ था और सवारी उसमें फंसकर रह गई। घटना का पता चलते ही पुलिस की डायल 100 मौके पर पहुंची और उस पर पदस्थ आरक्षक राजवीर सिंह लोधी व रिंकू यादव व अन्य स्टॉफ ने बस में फंसे सभी लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। सिपाही राजवीर लोधी ने घाटी में उतरकर बस के कांच तोड़कर घायलों को निकाला और कंधे पर उठाकर 20 से 25 फीट की चढ़ाई कर एम्बुलेंस तक पहुंचाया। जवान की सूझबूझ से कई लोगों की जान बच गई है।पुलिस ने सभी घायलों को जयारोग्य हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। दो घायलों की हालत नाजुक है।
