कोरोना के कारण सराफा संघ के नहीं होंगे चुनाव

X
By - स्वदेश डेस्क |25 Sept 2020 6:30 AM IST
Reading Time: ग्वालियर, न.सं.। उप नगर ग्वालियर सराफा संघ के चुनाव दो वर्ष में एक बार होते हैं लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण फिलहाल यह चुनाव अभी नहीं होंगे। पुराने पदाधिकारी ही बाजार की व्यवस्थाओं को संभालेंगे। गत दिवस सराफा संघ कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी। बैठक में सभी की सहमति से तय किया गया है कि कोरोना के कारण इस बार चुनाव नहीं कराए जाएंगे। चुनाव को लेकर बैठक में सभी ने अपनी सहमति भी व्यक्त कर दी है। आगामी सत्र के लिए जवाहर जैन अध्यक्ष, अभिषेक गोयल सचिव एवं प्रशांत जैन कोषाध्यक्ष के पद पर ही काम करेंगे।
Next Story
