रात में सड़क बनाना पड़ा महंगा, सीईओं ने साइट इंजीनियर को हटाया
रोड के निर्माण का ठेका तोमर बिल्डर्स कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है, लेकिन कंपनी द्वारा मनमाने तरीके से काम किया जा रहा है।
X
ग्वालियर,न.सं.। स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत हजीरा से पड़ाव तक 5.80 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की जा रही डामर की सडक़ को रात में ठेकेदार कंपनी को बनाना महंगा पड़ गया। पहले तो तय हजीरा से पड़ाव के बजाय पड़ाव से हजीरा की तरफ सडक़ निर्माण कार्य शुरू कराया, वहीं रविवार की देर रात ठंडे मौसम में तानसेन रोड पर 400 मीटर लंबाई में डामर बिछा दिया, जबकि यह काम दिन में धूप या गर्मी के समय होना चाहिए था। इसके चलते मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीतू माथुर ने ठेकेदार को नोटिस देने के साथ ही साइट इंजीनियर को हटाने के निर्देश दिए हैं।
इस रोड के निर्माण का ठेका तोमर बिल्डर्स कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया है, लेकिन कंपनी द्वारा मनमाने तरीके से काम किया जा रहा है। इसके अलावा कई तरह की अनियमितताओं की शिकायतें भी कार्पोरेशन के पास पहुंची हैं। पूर्व में कंपनी को पत्र सौंपकर चेतावनी दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद ठेकेदार कंपनी ने रविवार की देर रात स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को बिना सूचना व अनुमति के लगभग 400 मीटर में डामर बिछाने का काम कर दिया। इस वजह से इस काम का निरीक्षण नहीं किया जा सका।
ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से किए गए कार्य की जानकारी मिलने पर सीईओ नीतू माथुर ने सोमवार को ठेकेदार को नोटिस जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से डामर को उखाडक़र दोबारा कार्य करने के लिए कहा है। वहीं ठेकेदार द्वारा साइट पर नियुक्त इंजीनियर अमित कौशिक को भी लापरवाही बरतने और कार्य को गंभीरता से न लेने पर तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए निर्देशित किया गया है। ठेकेदार को भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति होने पर अनुबंध समाप्त करने की चेतावनी दी गई है।