Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > बहुजन समाज पार्टी ने उपचुनावों में उतारे प्रत्याशी, जारी की पहली सूची

बहुजन समाज पार्टी ने उपचुनावों में उतारे प्रत्याशी, जारी की पहली सूची

बहुजन समाज पार्टी ने उपचुनावों में उतारे प्रत्याशी, जारी की पहली सूची
X

ग्वालियर। प्रदेश में विधानसभा की 27 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। जिसके लिए कांग्रेस और भाजपा ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है। प्रदेश में हुए सियासी फेरबदल के बाद कांग्रेस उपचुनावों के माध्यम से वापिस सत्ता पाने की रह देख रही है। वहीं भाजपा अपनी ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतकर सत्ता में कायम रहने की तैयारी कर रही है। दोनों दलों के बीच होने वाले इस राजनीतिक मुकाबले में बहुजन समाज पार्टी भी कूद गई है। जिससे सीधा मुकबला अब त्रिकोणीय बन गया है। बसपा का उद्देश्य इन चुनावों में ज्यादा से ज्यादा से सीटें जीतकर सत्ता में अपना प्रभुत्व बढ़ाना एवं किंगमेकर बनना है।

बहुजन समाज पार्टी ने आगामी उपचुनावों के लिए आज प्रतिनिधियों की पहली सूची जारी की। जिसमें ग्वालियर-चंबल संभाग की आठ सीटों पर प्रत्याशी घोषित किये है। ग्वालियर की डबरा विधान सभा सीट से संतोष गौड़ भाजपा की इमरतीदेवी को चुनौती देंगे।

ये है प्रत्याशी -

मुरैना - रामप्रकाश राजौरिया

जौरा - सोनेराम कुशवाह

अम्बाह - भानुप्रताप सिंह शंखवार

मेहगांव - योगेश सिंह नरवरिया

गोहद - जसवंत पटवारी

पोहरी - कैलाश कुशवाह

करैरा - राजेंद्र जाटव





Updated : 13 April 2024 1:01 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top