ग्वालियर : बीएसएनएल लॉकडाउन के चलते वाट्सएप और मेल पर भेजेगी बिल

X
By - स्वदेश डेस्क |11 April 2020 1:24 PM IST
Reading Time: ग्वालियर। शहर में लॉकडाउन के चलते भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल ) के मार्च माह के बिल मिलने में लोगों को परेशानी ही रही हैं। बीएसएनएल हर महीने की पांच तारीख को टेलीफ़ोन, मोबाइल एवं ब्रॉडबैंड के बिल जारी करता है। इस बार लॉकडाउन के चलते ग्राहकों तक बिल नहीं पहुँच पा रहे हैं। ग्राहकों की सुविधा के लिए निगम ने सभी संचार सेवाओं के बिल ग्राहकों के वाट्सएप एवं ईमेल पर भेजने का निर्णय लिया है।
निगम के पास जिन ग्राहकों के ईमेल आईडी एवं वाट्सएप नंबर है, उन्हें निगम द्वारा बिल भेज दिए जायेंगे। लेकिन अन्य ग्राहकों को ऑनलाइन अपना बिल प्राप्त करने के लिए अपने वाटसएप एवं मेल आईडी बीएसएनएल को बतानी होगी। इसके लिये बीएसएनएल ने एक वॉट्सएप नम्बर 7000864499 जारी किया है। इस नंबर पर ग्राहक वाट्सएप कर अपना बिल प्राप्त कर सकते है।
Next Story
