भाभी से अवैध संबंध विरोध करने पर भाई की हत्या

ग्वालियर। भाभी से अवैध संबंध का पता चलने पर भाई ने विरोध किया तो छोटे भाई ने उसकी ईंट मारकर हत्या कर दी। मृतक अपने दोस्त के साथ किराए के कमरे में बैठकर शराब पी रहा था उसी समय आरोपी वहां पर पहुंच गया और हत्या करने के बाद भाग गया था। लेकिन पुलिस ने हत्या का पर्दाफाश करते हुए चंद घंटे बाद ही आरोपी को दबोच लिया। पुलिस के सामने आरोपी ने भाभी से अवैध संबंध के चलते हत्या करना स्वीकार किया है।
गोल पहाडिय़ा पर रहने वाला बंटी पु9 लक्ष्मण बाल्मीक 34 वर्ष घर के पास ही किराए के कमरे में खून से सना शव घर में लावारिस हालत में पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बंटी की हत्या को अंजाम उसके ही सगे छोटे भाई सुनील दिया था। नगर पुलिस अधीक्षक षियाज के एम ने बताया कि बंटी की पत्नी के अपने देवर सुनील से अवैध संंबंध थे यह बात बंटी को पता थी और इसी बात को लेकर दोनो में झगड़ा भी होता रहता था। दशहरे को रात के समय बंटी अपने दोस्त रुपेश के साथ किराए के कमरे में शराब पी रहा था। बंटी के पास कमरे पर सुनील भी पहुंच गया।
एक बार उसी बात को दोनों भाईयों में यहां पर भी बहस होने लगी। जब बात ज्यादा बढ़ गई तो दोनों में झगड़ा हो गया। सुनील ने कमरे में पड़ी ईंट उठाकर बड़े भाई बंटी के सिर में मारकर उसकी हत्या कर दी। सिर में ईंट लगते ही नशे में धुत्त बंटी मौकेे पर ही ढेर हो गया। हत्या के बाद रुपेश मौके से भाग गया जबकि सुनील अपने घर आ गया। बुधवार को पूर्वान्ह ग्यारह बजे के करीब मकान मालिक अपने घर पहुंचा तो कमरे में बंटी का शव पड़ा देखा। बंटी बाल्मीक की हत्या का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव विच्छेदन गृह भेज हत्या का पर्दाफाश करते हुए आरोपी भाइ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
विवाद के चलते किराए पर लिया था कमरा
बंटी और सुनील संयुक्त परिवार में रहते थे लेकिन भाभी से अवैध संबंध के चलते परिजनों ने पास ही बंटी को किराए का कमरा दिला दिया था। बंटी दशहरा के बाद कमरे में पत्नी के साथ रहने के लिए जाता कि उससे पहले ही उसकी हत्या कर दी। बंटी अपनी पत्नी से कमरे की चाबी लेकर आया था।
हत्या के बाद घूमता रहा आरोपी
सुनील बड़े भाई की हत्या करने के बाद अपने घर आ गया और रात भर धर रहा। सुबह होने पर भी बंटी की किसी ने तलाश नहीं की। पत्नी को भी नहीं पता था कि उसके पति की हत्या हो गई है। मकान मालिक किसी को मकान दिखाने पहुंचा तब हत्या का पता चला। परिजन भी हैरान है कि सुनील भाई की हत्या करने के बाद भी आराम से घूमता रहा।
