बहन के घर भाई ने गोली मारकर की आत्महत्या

बहन के घर भाई ने गोली मारकर की आत्महत्या
X

Indore Suicide Case

चौदह बटालियन कम्पू में रहने वाला शशांक पुत्र रामजीलाल भदौरिया 38 वर्ष

ग्वालियर | अपनी बहन के घर महाराजपुरा थाना क्षेत्र स्थित आदित्यपुरम में आया था। रात को सात बजे के करीब शशांक बाहर से घूमकर आया और कमरे में चला गया। बहन के परिजन बाहर रात साढ़े दस बजे के करीब खाना खा रहे थे तभी कमरे से गोली चलने की आवाज सुनकर कमरे में दौडक़र पहुंचे तो नजारा देखकर हैरान रह गए। शशांक खून से लथपथ पड़ा था। शशांक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। सिर में गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। युवक द्वारा गोली मारने की सूचना मिलते ही पुलिस देर रात मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

इस संबंध में महाराजपुरा थाना प्रभारी आलोक सिंह भदौरिया ने बताया कि शशांक ने गोली मारकर आत्महत्या क्यों की फिलहाल कारणों का पता नहीं चल सका है। मृतक के पिता पुलिस में थे और सेवानिवृत्त हो गए हैं। शशांक भदौरिया का डेढ़ वर्ष पहले ही विवाह हुआ था और ग्यारह दिन पहले ही वह बेटे का पिता बना था। बेटे के होने पर घर में खुशियां मनाई जा रही थी। अचानक शशांक के गोली मारकर आत्महत्या करने की जब पत्नी को पता चला तो वह बेसुध हो गई। पुलिस ने शव विच्छेदन गृह भेज फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है।

Tags

Next Story