ब्राडगेज लाइन : ग्वालियर से जौरा तक बिछी रेल पटरियां, सभी स्टेशनों पर तेजी से चल रहा है काम

crs railway gwalior visit
X
साथ ही बिरलानगर - रायरू के बीच बनी तीसरी लाइन पर 120 किमी/घंटे की गति से दौड़ाई ट्रेन

ग्वालियर/वेब डेस्क। बिरलानगर- रायरू के मध्य (10.88 किमी) रेल खंड पर 120 किमी प्रति घंटा की स्पीड से ट्रेन दौड़ाकर ट्रायल की गई। ट्रायल का निरीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) मोहम्मद लतीफ खान ने किया। उन्होंने बिरलानगर- स्टेशन पर नए संस्थान, स्टेशन भवनों के साथ इस रेल खंड पर मोटर ट्रॉली से भी निरीक्षण किया। ग्वालियर-श्योपुरकला रेलखंड के गेज परिवर्तन के दृष्टिगत चौथी लाइन ट्रैक की गुणवत्ता, रीडिंग क्वालिटी आदि की जांच 120 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से ट्रेन दौड़ाकर की गई। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ खंड अभियंता नार्थ सुधीर कुमार, वरिष्ठ खंड सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता समन्वय अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक समन्वय अखिल शुक्ल, उप मुख्य इंजीनियर निर्माण आकाश यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यहां बता दे कि ग्वालियर से बानमौर - जौरा - सबलगढ़ - श्यामपुर - श्योपुर के रस्ते एक अनोखा रेल सफर यात्रियों को देखने को मिलेगा। इस रेलवे लाइन को रेलवे 3 चरणों में बना रहा है, पहला (ग्वालियर से जौरा) दूसरा (जौरा से सबलगढ़) और तीसरा (सबलगढ़ से श्योपुर) जिसको पूरा करने का लक्षय दिसंबर 2024 रखा गया है। जैसा की मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 से पहले सरकार इस रेलमार्ग पर ट्रेन चला देगी जो की ( ग्वालियर से जौरा ) तक 38 किलोमीटर के पहले चरण की तैयारी है। जिससे सरकार को क्षेत्र की जनता से अच्छा खासा लाभ प्राप्त हो सके।

तेजी से चल रहा काम

  • ग्वालियर-श्योपुर ब्राडगेज लाइन परियोजना (Broad Guage) का काम तेजी से चल रहा है। नदी, नालों पर छोटे-बड़े पुलों के निर्माण के साथ ही ट्रैक बनाने का काम कई जगह पूरा हो गया है।
  • लगभग छह माह के अंदर ग्वालियर के बिरला नगर से जौरा तक मेमू ट्रेन चलाई जाएगी।

एक नजर में 3000 करोड़ के प्रोजेक्ट पर

  • -ग्वालियर से श्योपुर तक 199 किलोमीटर लंबी नैरोगेज लाइन की जगह 3000 करोड़ रुपये में ब्राडगेज लाइन बिछाई जा रही है। इस लाइन का काम तीन चरणों में होगा।
  • -पहला चरण बिरला नगर से सबलगढ़ तक। दूसरा चरण सबलगढ़ से श्यामपुर और फिर तीसरे चरण में श्यामपुर से श्योपुर तक बड़ी रेल चलाई जाएगी।
  • -फिलहाल बिरला नगर से सबलगढ़ तक करीब 78 किलोमीटर लंबे ट्रैक का काम चल रहा है।
  • -भविष्य में श्योपुर से आगे कोटा ( राजस्थान ) तक विस्तार किया जाएगा। यह रेलवे लाइन की श्योपुर तक लम्बाई 199 किलोमीटर की है, और श्योपुर से कोटा तक 100 किलोमीटर की है।
  • -ग्वालियर से कोटा का रेल सफर 12 घंटों का है ( शिवपुरी और गुना के रस्ते ) वहीं इस रेलवे मार्ग से यह सफर महज 8 घंटों में पूरा हो जाएगा।

Tags

Next Story