ग्वालियर स्टेशन से ट्रेनों में नहीं मिल रही बुकिंग, RAC भी मिलना मुश्किल

ग्वालियर/वेब डेस्क। स्कूल की छुट्टियां होने के साथ ही लोगों का पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर जाना शुरू हो गया है। चूंकि, अधिकांश ट्रेनें पहले से ही फुल चल रही हैं, इस कारण एक दिन पहले मिलने वाले तत्काल टिकट के लिए मारामारी मची हुई है। यात्रियों को अधिक किराया देने के बाद भी बर्थ नहीं मिल पा रही है। तत्काल में आरक्षण टिकट पाने के लिए यात्री तडक़े चार-पांच बजे से आरक्षण कार्यालय के बाहर कतार में खड़े हो रहे हैं। वह क्लीयर टिकट पाने के लिए मुंहमांगी कीमत देने को भी तैयार हैं, लेकिन बर्थो की संख्या कम होने के कारण उन्हें मायूस होना पड़ रहा है। यही हाल इमरजेंसी कोटे का बना हुआ है। चयनित ट्रेनों में दो से चार सीटें इमरजेंसी कोटे की होती है। हालत यह है कि एक ट्रेन के लिए चालीस से पचास प्रार्थना पत्र आ रहे हैं।
मंगलवार की सुबह आरक्षण कार्यालय में तत्काल टिकट लेने पहुंचे थाटीपुर निवासी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि उनको परिवार के साथ वैष्णो देवी जाना है। वह तत्काल में कन्फर्म टिकट मिलने की आस में आए थे। धक्के खाने के बाद 8 नंबर टोकन नंबर मिला, लेकिन जब टिकट बनने का नंबर आया तो सीटें फुल हो गई। इसी स्थिति से अन्य यात्रियों को जूझना पड़ रहा है। सभी प्रमुख ट्रेनों में तत्काल टिकट का यही हाल है।
इन ट्रेनों में आरएसी के उम्मीद भी छोड़ दे
इन दिनों ग्वालियर से गुजरने वाली झेलम एक्सप्रेस, अंडमान एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, पंजाब मेल, पठानकोट एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस, आंध्रा एक्सप्रेस, सदर्न एक्सप्रेस,ग्वालियर बरौनी छपरा मेल, महाकौशल एक्सप्रेस,पंजाबमेल, जीटी एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में आरएसी कन्फर्म नहीं हो पा रही है।
आरएसी से कुछ हद तक परेशानी होती है दूर
रेलवे कन्फर्म सीटों के उपरांत यात्रियों को आरएसी (रिजरवेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन) में बर्थ उपलब्ध कराता है।आरएसी का टिकट मिलने पर यात्री को साइड लोअर बर्थ की आधी सीट उपलब्ध कराई जाती है, ताकि वह कुछ हद तक परेशानी से बच सके। एक स्लीपर कोच में नौ साइड लोअर बर्थ होती हैं। इनमें आठ बर्थो पर सोलह यात्रियों को आरएसी टिकट जारी किया जाता है। अगर अंतिम समय तक आरएसी कन्फर्म नहीं होता है तो दो यात्रियों को एक बथज़् पर ही बैठना पड़ता है।
- 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल,
- 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस,
- 12721 दक्षिण एक्सप्रेस,
- 12919 मालवा एक्सप्रेस,
- 22181 जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस,
- 12779 गोवा एक्सप्रेस,
- 12409 गोंडवाना एक्सप्रेस में तीन जून तक कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। इक्का-दुक्का सीटें ही थर्ड एसी में ही खाली हैं।
