ग्वालियर से लापता चिकित्सक का शव रेलवे ट्रेक पर मिला, संभवत रेल से कटकर की आत्महत्या

X
By - Digital Desk |7 Oct 2023 4:05 PM IST
Reading Time: लापता वीरेन्द्र स्टेशन के पास सीसीटीवी फुटेज में चार तारीख को ही दिखाई दिए
ग्वालियर। झांसी रोड थाना क्षेत्र से लापता चिकित्सक का शव दतिया में रेलवे ट्रेक पर लावारिस हालत में पड़ा मिला। मृतक घर से अचानक लापता हो गया था। चिकित्सक ने रेल से कटकर आत्महत्या की है या फिर वह किसी घटना का शिकार हुए हैं पुलिस पड़ताल में जुट गई है।हरीशंकर पुरम सूर्या अपार्टमेंट निवासी वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पेशे से चिकित्सक थे और 4 अक्टूबर को घर से सामान लाने की कहकर निकले थे और फिर बाद में घर नहीं लौटे थे।
शुक्रवार को उनका शव दतिया के चिरुला रेलवे स्टेशन से दो सौ मीटर दूर रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला। वीरेन्द्र स्टेशन के पास सीसीटीवी फुटेज में चार तारीख को ही दिखाई दिए |
Next Story
