बेटी के अश्लील वीडियो बनाकर पिता को किया ब्लैकमेल, आरोपी ने ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलकर फसाय

बेटी के अश्लील वीडियो बनाकर पिता को किया ब्लैकमेल, आरोपी ने ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलकर फसाय
X
पिता से उसकी बेटी को लेकर उसे अपनी माँ को देने की बात तक सरफिरे युवक ने कही

ग्वालियर। ग्वालियर में एक 16 वर्षीय युवती को मोबाइल में फ्री फायर गेम खेलना उसके एवं उसके परिवार के लिए महंगा साबित होता आ रहा है। फ्री फायर गेम खेलने हुए लड़की की दोस्ती एक अन्य खिलाडी लड़के से होने से लेकर बात प्रेम के इजहार तक पहुँच गयी। बात आगे बड़ी तो आरोपी लड़के ने लड़की के अश्लील वीडियो और फोटो उसके पिता को भेज कर ब्लैकमेल करने लगा ,जिसमे पिता ने परेशान होकर अपनी नौकरी छोड़ घर पर ही रहने का फैसला किया ,एवं मामले की शिकायत एसएसपी अमित सांघी से कर न्याय की गुहार लगाई है

शहर के जनकगंज में एबी रोड की रहने वाली 16 साल की आरोही (परिवर्तित नाम) 10वीं की छात्रा है। जिसके पिता ने उसे लॉकडाउन के समय पढ़ने के लिए मोबाइल फ़ोन दिला दिया था।छात्रा के पिता किसी व्यापारी के यहाँ मुंशी के पद पर कार्यरत हैं। इधर, बेटी पढ़ाई करने के साथ ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलने लगी। गेम खेलने के दौरान उसकी दोस्ती झारखंड निवासी सन्नी उर्फ HR से हो गई। गेम खेलते खेलते दोनों के बीच गहरी दोस्ती ने प्यार का रूप ले लिया , इस दौरान सन्नी ने छात्रा को बातों में फंसाकर उसके सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड जानकर वहां से उसके फोटो और वीडियो चुरा लिए। जिन्हें एडिट करके वह अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर छात्र के घर वालों को भेजने लगा.जिससे परेशान होकर छात्र ने उससे तंग आकर बात करना बंद कर दिया। जिसके बाद से उसने छात्रा के पिता को कॉल करके भी धमकी देते हुए वीडियो और फोटो वायरल करने की बात कहने लगा।

इन्होने बताया

छात्र के पिता का कहना है की आरोपी के द्वारा बार-बार धमकी मिलने से उसका सारा परिवार दहशत में है। एवं उन्होंने बताया की जब से आरोपी ने इनकी बेटी के अपहरण और उसे आत्महया के लिए प्रेरित करने की बात कही है तभी से उसके पिता ने अपनी बेटी के चिंता के चलते 3 महीने से काम तक करना छोड़ दिया है। जिस परेशानी के चलते उन्होंने पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है।


Tags

Next Story