भाजपा की जुमला गारंटी, न दो करोड़ युवाओं को रोजगार मिला और न खाते में 15 लाख आए : सतीश सिकरवार

भाजपा की जुमला गारंटी, न दो करोड़ युवाओं को रोजगार मिला और न खाते में 15 लाख आए : सतीश सिकरवार
X
अच्छे दिन आना तो दूर की बात

ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक डॉ.सतीश सिकरवार ने पीएम मोदी की गारंटी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सिर्फ झूठ की गारंटी देने वाली मशीन है। पहले घोषणा करते हैं फिर कहते हैं की यह तो जुमला था। अच्छे दिन लाने की बात करने वाली भाजपा ने लोगों के बैंक खातों में 15-15 लाख डालने , दो करोड़ युवाओं को हर साल रोजगार देने, काला धन वापस लाने समेत कई घोषणाएं की वे सभी जुमला साबित हुई। कर्मचारियों की पेंशन बंद करने, भ्रष्टाचार को बढावा देना, गरीबों की थाली मंहगी करना, व्यापारियों पर जीएसटी का भार डालने समेत कई परेशानियां देने वाली भाजपा के यही अच्छे दिन हैं। भाजपा की सभी गारंटी झूंठ का पुलंदा है। यह बात जनसंपर्क के दौरान आम जनों से चर्चा करते हुए डॉ. सिकरवार ने कही।

यह बात जनसंपर्क के दौरान ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने डोर टू डोर जनसंपर्क के दौरान आमजनों के बीच कही। कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड 26 व 27 के बारादरी चौराहा से जनसंपर्क प्रारम्भ कर रामनगर, ईदगाह, नर्मदा कॉलोनी, संभाजी कॉलोनी, आर्य नगर, भगवती कॉलोनी, सुदामापुरी, घासमण्डी हरिजन बस्ती, हनुमान कॉलोनी, कचहरी कॉलोनी एवं सिंहपुर रोड एवं आस-पास की विभिन्न गलियों में घर-घर पहुॅच कर जनता से सीधा संवाद किया। इसके साथ ही महापौर डॉ. शोभा सिकरवार, पूर्व विधायक सत्यपाल सिंह सिकरवार, सत्यप्रकाश सिंह सिकरवार, मानवेन्द्र सिंह सिकरवार एवं आदित्य सतीश सिकरवार ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ ग्वालियर पूर्व के अन्य क्षेत्रों में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया।

Tags

Next Story