भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे ने कांग्रेसी विधायक के खिलाफ राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन

X
By - Digital Desk |18 Oct 2023 2:30 AM IST
Reading Time: ऐसे विधायक की सदस्यता खत्म कर इनकी चुनाव लडऩे की मान्यता भी रद्द करना चाहिए
ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चे द्वारा शाजापुर के कांग्रेसी विधायक हुकुम सिंह कडारा द्वारा वाल्मीकि समाज के लिए की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में राज्यपाल के नाम जिलाधीश को उनके प्रतिनिधि टी एन सिंह को ज्ञापन सौंपा।।
मोर्चे की मांग है कि वाल्मीकि समाज के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करना ऐसे विधायक एवम इनकी पार्टी के संस्कार है,ऐसे विधायक की सदस्यता खत्म कर इनकी चुनाव लडऩे की मान्यता भी रद्द करना चाहिए। इस अवसर पर मनीष राजोरिया,महेश उमरैया,अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष संतोष गोडय़ाले,गुरुमुख करोसिया, दिनेश पारक्षे, गब्बर जाटव आदि उपस्थित थे।।
Next Story
