Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > जनकल्याणकारी योजनाओं को मतदाताओं तक पहुंचाने का कार्य करें: तिवारी

जनकल्याणकारी योजनाओं को मतदाताओं तक पहुंचाने का कार्य करें: तिवारी

उपचुनाव की तैयारियों को लेकर हुई भगत सिंह मंडल की बैठक

जनकल्याणकारी योजनाओं को मतदाताओं तक पहुंचाने का कार्य करें: तिवारी
X

ग्वालियर, न.सं.। विधानसभा उपचुनाव को लेकर शनिवार को भगत सिंह मंडल की बैठक हुई। जिसमें संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी ने कहा कि आप सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को अपने-आपने मतदान केंद्र को जिताने के लिए संकल्पित होना है। यह चुनाव भारतीय जनता पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है। प्रदेश नेतृत्व और राष्ट्र नेतृत्व ने जो निर्णय लिया है हम सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि उस पर विजयश्री की मोहर लगाएं।

श्री तिवारी ने कहा उप-चुनाव फतह करने के लिए मंडल, नगर केंद्र व बूथ स्तर पर जो प्रदेश व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को मतदाताओं तक पहुंचाने का कार्य करे। बैठक में जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को जिले की दोनों विधानसभा में उप-चुनाव जीतना है। इसके लिए सभी कार्यकर्ता प्राण-प्रण से जुट जाएं। बैठक में पूर्व मंत्री ध्यानेन्द्र सिंह, पूर्व साडा अध्याक्ष राकेश जादौन, पारस जैन, डॉ. हरिमोहन पुरोहित, राकेश गुप्ता, जयन्त शर्मा, करवर मंगलानी, राजू सेठ, विनती शर्मा, देवेन्द्र पवैया, हरी सिंह तोमर, नीरु सिंह ज्ञानी आदि उपस्थित रहे।

Updated : 13 April 2024 12:58 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top