पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के 93 वर्षीय पिता का देर रात निधन

X
By - स्वदेश डेस्क |20 April 2021 2:03 PM IST
Reading Time: ग्वालियर/चीनौर। भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के पिता बलवंत सिंह का कल रात निधन हो गया। पूर्व मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उनका आज दोपहर गृह ग्राम चीनौर में अंतिम संस्कार हुआ।
पूर्वमंत्री पवैया ने ट्वीट कर बताया की मेरे पूज्य पिताश्री ठा. बलवंत सिंह जू आज रात्री 01.15 बजे ग्रह ग्राम चीनौर ( ग्वालियर ) में साकेत गमन कर गए। पूर्व मंत्री के पिता के निधन की खबर मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं, शुभचिंतकों एवं परिजनों ने श्रद्धांजलि दी।
Next Story
